Pushpa 2 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब अल्लू अर्जुन के फैंस सहित तमाम लोग पुष्पा 2 की ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Pushpa 2 OTT Release: पुष्पा 2: द रूल आगे भारत की सभी फिल्में लगभग पीछे छूट गई हैं. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म हर दिन छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. पुष्पा 2 ने अब तक दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है. 10 दिन बाद भी अल्लू अर्जुन की इस फिल्म की कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. सिनेमाघरों के बाद अब एक्टर के फैंस सहित तमाम लोग पुष्पा 2 की ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों की मानें तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अगले साल 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओं में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की मेकर्स की ओर से इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आमतौर पर सिनेमाघरों के बाद किसी भी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने में 40 से 50 दिनों का वक्त लगता है.
आपको बता दें कि सुकुमार की ओर से निर्देशित पुष्पा 2 में एक बार फिर से अल्लू अर्जुन पुष्पाराज के रोल में हैं. हर कोई उनकी एक्टिंग और फिल्म की कहानी की तारीफ कर रहा है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, सुनील, राव रमेश और जगपति बाबू जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इन सभी की फिल्म में एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. पुष्पा 2 का बजट करीब 550 करोड़ रुपये है. यह फिल्म सिर्फ 3-4 दिन में अपना बजट निकालने में कामयाब हो गई थी.
इसे भी पढ़े-
- Ayushman Card Benefits: क्या एक परिवार में पति-पत्नी और बच्चे एक साथ आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं? जानिए डिटेल्स
- iPhone 17 Air: iPhone 17 सीरीज में Apple लॉन्च करेगा नया मॉडल, देखें लीक हुई कीमत और फीचर्स
- Samsung Galaxy S25 Details Leak: लॉन्च से पहले लीक हुआ Samsung Galaxy S25 की कीमत और फीचर्स, जानिए डिटेल्स