Home News R अश्विन ने खुलेआम ‘अन्ना भैया’ को दी चेतावनी कहा- ये गलती...

R अश्विन ने खुलेआम ‘अन्ना भैया’ को दी चेतावनी कहा- ये गलती सुधार लीजिए, वीडियो देखने बाद आपकी भी खुल जाएँगी आँखे

0
R अश्विन ने खुलेआम ‘अन्ना भैया' को दी चेतावनी कहा- ये गलती सुधार लीजिए, वीडियो आपकी भी खुल जाएँगी आँखेR अश्विन ने खुलेआम ‘अन्ना भैया' को दी चेतावनी कहा- ये गलती सुधार लीजिए, वीडियो आपकी भी खुल जाएँगी आँखे

R Ashwin: R अश्विन ने खुलेआम ‘अन्ना भैया’ को दी चेतावनी कहा– ये गलती सुधार लीजिए, आपको बता दें  इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट का रिजल्ट तीन दिन में ही निकल आया।

मैच में आर अश्विन ने शानदार बॉलिंग की। अश्विन ने दोनों पारियों में 8 कंगारू बल्लेबाजों को आउट किया। लेकिन मैच के बाद अश्विन ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में अश्विन ने लिखा कि ‘अन्ना और भैया एक ही हैं’ जानिए उन्होंने यह बात क्यों कही।

इसे भी पढ़ें – World Test Championship: टीम इंडिया बन सकती है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन(World Test Championship), बस अगले टेस्ट मैच में करना होगा ये छोटा सा काम

जानिए क्यों अश्विन ने अन्ना और भैया एक साथ बुलाया

दरअसल, मैच के दौरान स्टेडियम से किसी फैंस ने अश्विन को ‘अश्विन अन्ना भैया’ कहकर बुलाया। ऐसे में जब मैच खत्म हो गया तो अश्विन ने मजेदार अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा कि ”आज स्टेडियम में किसी ने मुझे अन्ना भैया कहा। अन्ना और भैया एक ही हैं (बड़े भाई)।

मुझे मिले प्यार के लिए मैं बहुत आभारी हूं लेकिन यह एक छोटा सुधार मदद करेगा।’ बता दें कि आर अश्विन तमिलनाडू से आते हैं। जहां बड़े भैया को अन्ना कहा जाता है। ऐसे में कई लोग अश्विन को अश्विन अन्ना भी कहकर बुलाते हैं। नागपुर टेस्ट के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

अश्विन ने शेयर किया वीडियो जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खास बात यह है कि मैच के बाद अश्विन ने दो ट्वीट किए, जिसमें पहले उन्होंने अन्ना वाली बात कही। जबकि एक और दूसरा ट्वीट उन्होंने रीट्वीट किया है, जिसमें एक वीडियो शेयर किया गया है। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि अश्विन ने यह वीडियो जडेजा के लिए भी टेग किया है।

अश्विन ने किया शानदार प्रदर्शन

पहले टेस्ट में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए। जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट निकाले। इसके अलावा मैच में अश्विन ने 23 रनों की महतवपूर्ण पारी भी खेली।

दूसरी पारी में अश्विन ने पहले ही ओवर में कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संभल ही नहीं पाए और एक बाद एक विकेट गंवाते गए।

जिससे भारतीय टीम ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही जीत हासिल कर ली।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: ‘जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 में खेल पायेंगे या नहीं’, रॉबिन उथप्पा ने कर दिया, “दूध का दूध पानी का पानी “

Exit mobile version