Wednesday, December 18, 2024
HomeSportsR. Ashwin Retirement: टीम इंडिया के ऑल राउंडर आर.अश्विन ने सभी फॉर्मेट...

R. Ashwin Retirement: टीम इंडिया के ऑल राउंडर आर.अश्विन ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, जानें उनके बड़े रिकॉर्ड्स

R. Ashwin Retirement: टीम इंडिया के ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की है.

R. Ashwin Retirement: भारत के सीनियर आफ स्पिनर और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद 38 साल के आर.अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. आर. अश्विन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच एडिलेड में खेला है. अश्विन के रिटायरमेंट पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘वह अपने फैसले को लेकर काफी आश्वस्त था, हमें उसकी इच्छा का सम्मान करना चाहिये.’ आर.अश्विन ने भारत की तरफ से 106 टेस्ट मैच की 200 पारियों में 24 की औसत से 537 विकेट लिए हैं. वहीं, बल्ले से 25.73 की औसत से 3503 रन बनाए हैं.

R. Ashwin Retirement: क्लब क्रिकेट में खेलते रहेंगे आर.अश्विन

आर. अश्विन की रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अश्विन निपुणता, कौशल, प्रतिभा और नवीनता के पर्याय हैं.’ वहीं, अश्विन ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा, ‘यह मेरा बतौर भारतीय खिलाड़ी सभी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में आखिर दिन है. मेरे अंदर अभी क्रिकेट बचा है लेकिन, उसे मैं अब क्लब लेवल क्रिकेट में दिखाना चाहता हूं. मैं बीसीसीआई,अपने साथियों खासकर रोहित, विराट, अजिंक्य, पुजारा का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.’

R. Ashwin Retirement: 2010 में किया था वनडे, टी20 डेब्यू, 2011 में टेस्ट डेब्यू

आर.अश्विन ने साल 2010 हरारे में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. इसी साल उन्होंने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. एक साल बाद यानी साल 2011 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. अश्विन ने वनडे फॉर्मेट में 116 मैचों में 33.20 की औसत से 156 विकेट लिए हैं. वहीं, बल्ले से उन्होंने 707 रन बनाए हैं. आर.अश्विन साल 2011 वनडे विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा भी थे. टी20 में आर.अश्विन ने 65 मैचों में 72 विकेट लिए हैं और 184 रन बनाए हैं.

R. Ashwin Retirement: अश्विन के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

आर.अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स हैं. अश्विन अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने टेस्ट में 37 बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वाधिक है. उन्होंने 11 बार टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है. इस मामले में वह मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने छह शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 124 रन है.

 

Sunil kumar
Sunil kumar
Sunil Sharma has 3 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments