Home Sports आर अश्विन के शतक ने बनाया टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का...

आर अश्विन के शतक ने बनाया टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल, 41 सेकंड का वीडियो वायरल

0
R Ashwin's century changed the mood of Team India's dressing room

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के लिए गुरुवार 19 सितंबर का दिन काफी यादगार रहा। वे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे। ये उनका होम ग्राउंड है। इसके अलावा ये मैच उनके लिए इसलिए भी खास था, क्योंकि उनके पिता इस मैच को देखने के लिए पहुंचे थे। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में दमदार शतक जड़ा। पिता ही नहीं, बल्कि फैंस और टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का रिऐक्शन देखने लायक था। 41 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने शेयर किया है, जो आपका दिन बना देगा।

आर अश्विन ने चेन्नई में दूसरा टेस्ट शतक जड़ा और उस समय पर ये शतकीय पारी उनके बल्ले से आई, जब टीम को इसकी जरूरत थी, क्योंकि 144 रनों पर 6 विकेट गिर चुके थे। आखिरी भरोसमंद जोड़ी के तौर पर क्रीज पर रविंद्र जडेजा का साथ देने के लिए आर अश्विन पहुंचे थे।

अश्विन ने शुरुआत से ही बांग्लादेश के गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू किया और इसमें वे सफल हुए। जडेजा से भी पहले अश्विन ने अर्धशतक पूरा किया और जल्द इसे शतक में भी तब्दील कर दिया। इसके बाद ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर सभी ने अश्विन के लिए तालियां बजाईं। आप वीडियो देख सकते हैं…

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन 80 ओवर का खेल हुआ। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कप्तान का ये फैसला काफी हद तक सही साबित होता नजर आ रहा था, लेकिन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के अरमानों पर पानी फेर दिया।

दोनों ने करीब 200 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 80 ओवर में 6 विकेट पर 339 रनों तक पहुंचा दिया। आर अश्विन 112 गेंदों में 102 रन और रविंद्र जडेजा 117 गेंदों में 86 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। भारतीय टीम का दूसरे दिन लक्ष्य ये होगा कि रविंद्र जडेजा अपना शतक पूरा करें और जल्द से जल्द 400 के पार पहुंचा जाए।

Read Also: 

Exit mobile version