IND vs SA 1st Test, Kagiso Rabada: 400 विकेट लेंगे रबाडा” इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, आपको बता दें इस भविष्यवाणी ने भारतीय फैंस के होश उड़ा दिए हैं। पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी का मानना है कि अगर दक्षिण अफ्रीका एक साल में सीमित संख्या में ही टेस्ट मैच खेलता रहेगा तो फिर कैगिसो रबाडा कभी डेल स्टेन के 439 विकेट के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगा. असलियत यह है कि भारत के खिलाफ यहां चल रहा पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका का 2023 में केवल तीसरा टेस्ट मैच है.
IND vs SA 1st Test: इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी का मानना है कि अगर दक्षिण अफ्रीका एक साल में सीमित संख्या में ही टेस्ट मैच खेलता रहेगा तो फिर कैगिसो रबाडा कभी डेल स्टेन के 439 विकेट के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगा. असलियत यह है कि भारत के खिलाफ यहां चल रहा पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका का 2023 में केवल तीसरा टेस्ट मैच है.
Read Also: “अचानक पीठ में दर्द” भारत को मैच से पहले तगड़ा झटका, बाहर हुआ मैच विनर बाहर
“400 विकेट लेंगे रबाडा” इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
कैगिसो रबाडा ने अब तक 285 विकेट लिए हैं और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 390 विकेट लेने वाले एनटीनी से पूछा गया कि क्या इस तेज गेंदबाज को एलन डोनाल्ड, शान पोलाक, डेल स्टेन और स्वयं एनटीनी जैसे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में रखा जा सकता है. मखाया एनटीनी ने कहा,‘वह पहले ही (महान खिलाड़ियों की) सूची में शामिल है. जब आप इन तेज गेंदबाजों का जिक्र करते हैं तो उन्होंने 400 विकेट की संख्या पार की है, जबकि रबाडा अभी 300 विकेट तक पहुंचने के करीब है, लेकिन हमारे साथ एक बड़ी समस्या है.’
रबाडा को लेकर इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
मखाया एनटीनी ने कहा,‘आप साल में केवल दो टेस्ट मैच खेल रहे हैं, यह क्या है. क्या आपको लगता है कि वह (रबाडा) यह उपलब्धि हासिल करने तक खेल में बने रह सकता है. दक्षिण अफ्रीका जितने कम मैच खेल रहा है, उसे देखते हुए यह आसान नहीं होगा.’ साउथ अफ्रीका ने अनुभवी गेंदबाज कैगिसो रबाडा (44 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बूते पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत के 208 रन तक आठ विकेट चटका दिए. तीसरे सेशन में 59वें ओवर के बाद खराब रोशनी के कारण खेल में रुकावट आई और फिर बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हुआ.
अंपायरों ने इसके बाद दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया. उस समय विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल 105 गेंद में 70 रन बनाकर खेल रहे थे. क्रीज पर उनके साथ मोहम्मद सिराज (शून्य) मौजूद थे. राहुल ने भारतीय टीम के पिछले दौरे (2021) पर इस मैदान पर पारी का आगाज करते हुए शतक जड़ा था. उन्होंने अपनी पारी में अब तक 10 चौके और दो छक्के जड़े हैं.
Read Also: “2 रन पर लौटे शुभमन गिल” फैंस ने उड़ाई खिल्ली बोले “अभी साउथ अफ्रीका भी तो घूमना है.. “, देखें वीडियो