Home News “राहुल और रोहित टी20 विश्व कप के हार के दोषी हैं ”...

“राहुल और रोहित टी20 विश्व कप के हार के दोषी हैं ” दिनेश कार्तिक के इस बयान ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

0
" राहुल और रोहित टी20 विश्व कप के हार के दोषी हैं " दिनेश कार्तिक के इस बयान ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

Dinesh Karthik: “राहुल और रोहित टी20 विश्व कप के हार के दोषी हैं”, साल 2022 भारतीय क्रिकेट फैंस(Indian Cricket fans) के लिए काफी दर्द भरा रहा है।

साल 2022 मे भारत को कई सारे इंटरनेशनल मैचों(international matches) मे हार का सामना करना पड़ा वो भी मैच के काफी समीप जा कर। जिससे फैंस ने भी भारतीय टीम(TEAM INDIA) को काफी ट्रोल किया, लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने बयान से क्रिकेट जगत मे एक और जंग छेड़ दी है।

इसे भी पढ़ें – iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max: लॉन्च टाइमलाइन, लीक हुआ डिजाइन, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

राहुल और रोहित हैं टी20 विश्व कप के हार के दोषी,  कार्तिक

साल 2022 मे कई महत्वपूर्ण क्रिकेट का मैच खेला गया जीके अधिकतर मैच मे टीम को हार का ही समान करना पड़ा। टी20 विश्व कप मे भारत जीत के काफी पास आ कर मुंह के बल गिरी। वहीं अधिकतर मैच मे हिटमैन का बल्ला भी शांत रहा है वहीं रोहित अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और अब पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश कर्तिक (Dinesh Karthik) ने इसको लेकर कप्तान रोहित और कोच राहुल को जिम्मेदार ठहराया है।

ऑस्ट्रेलिया मे खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मे रोहित और राहुल की मनमानी चलती रही और टीम के हर मैच मे कोई न कोई बदलाव देखने को मिल रहे थे। जिसके कारण टीम इंडिया को उनकी परफेक्ट प्लेइंग- 11 नजर ही नहीं आई।

इसको लेकर कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बयान मे कहा कि, “अगर चहल होते तो वो निश्चित रूप से दूसरी टीमों का ज्यादा नुकसान करते ये एक दिलचस्प विकल्प हो सकता था। लेकिन एक बार नतीजे सामने आने के बाद इस पर गौर करना काफी दिलचस्प है”

कार्तिक ने आगे कहा कि, “कुल मिलाकर, अगर हम विश्व कप और एशिया कप की समग्र तस्वीर देखें, तो हम टीम इंडिया से काफी बेहतर की उम्मीद करते हैं और इसे रखने का ये सही तरीका है”

काफी अनुभवी खिलाड़ी थे प्लेइंग-11 से बाहर

बात करे तो कई ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया, जो खेल और रोमांच ला सकते थे जिसका खमियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ गया। उसका नतीजा यह रहा कि भारत सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों से हार का सामना करना. इस मुख्य कारण था कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक भी मैच ना खिलाना।

इसे भी पढ़ें – Big News! अमेरिका ने अचानक विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, इतने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

मामूली रहा अश्विन का प्रदर्शन

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) क्रीकबज़ से बात करते हुए आर अश्विन को लेकर कहा- “ये सभी कॉल हैं जो कप्तान और कोच द्वारा इस विश्वास के साथ लिए जाते हैं कि उनके पास एक निश्चित खिलाड़ी है. ईमानदारी से कहूं तो, अश्विन ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन अंत शायद अच्छा नहीं रहा”

फैंस ने भी चहल के बैठने को लेकर टीम इंडिया के कप्तान की सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया था और अब कार्तिक भी इसको लेकर बोल दिए है। अब देखते है टीम इंडिया किस रूप मे बदलाव देखने को मिलता है क्योंकि अब साल 2023 के टीम इंडिया नई शुरुआत करने के जुगत मे है।

इसे भी पढ़ें – Big News! अमेरिका ने अचानक विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, इतने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

Exit mobile version