जबलपुर मण्डल के 3 डाकघरों और भोपाल मण्डल के 6 डाकघरों में यह सुविधा दी गई हैं. स्टेशन से दूर रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डाक घरों में रेल आरक्षण की सुविधा दी जा रही है
पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway) द्वारा यात्री सुविधाओं में विस्तार करते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 9 डाकघरों में भी रेल आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
बीते एक साल में यहां 67 हजार से अधिक यात्रियों ने रेल आरक्षण सुविधाओं का लाभ लिया. सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया, मध्य प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 9 डाकघरों में रेल आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध है. जबलपुर (Jabalpur) मण्डल के 3 डाकघरों जिसमें रीवा जिले के हेड पोस्ट ऑफिस रीवा, उप डाकघर सिरमौर और मऊगंज में स्थित डाकघर में रेल आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध हैं.
भोपाल मंडल के इन डाकघरों में
सीपीआरओ ने बताया, ”भोपाल मण्डल के 6 डाकघरों जिसमें जीपीओ भोपाल, टीटी नगर भोपाल, आगर मालवा शाजापुर, मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल, रायसेन और राजगढ़ स्थित डाकघर में यह सुविधा दी गई हैं.” पमरे के 9 डाकघरों में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक 67 हजार 160 यात्रियों की बुकिंग करके कुल रुपये 2 करोड़ 67 लाख 12 हजार 640 रुपये का राजस्व अर्जित किया.
क्यों शुरू की गई सुविधा
ज्ञात हो कि स्टेशन से दूर दराज में रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डाक घरों में रेल आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि रेल रिजर्वेशन के लिए लोगों को भटकना न पड़े. इन डाक घरों में रेल आरक्षण बुकिंग का कार्य डाक घर के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. रेलवे द्वारा नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ हार्डवेयर उपलब्ध कराया गया है.
रेलवे ने क्या कहा
इस योजना से शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को आस पास के डाकघरों से अपनी ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन कराने की सुविधा मिलेगी. रेलवे ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वर्तमान में रेलवे द्वारा डाक घरों में प्रदत्त कराई गई रेल आरक्षण बुकिंग की सुविधा का लाभ उठाएं.