Chennai Ind vs Aus Weather Forecast Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस मुकाबले में पूरे 50 ओवर का खेल हो पाएगा?
भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी बुधवार को तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से भिड़ेगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambram Stadium) में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी क्योंकि दोनेां टीमें सीरीज जीतने के लिए जी जान लगा देंगी. मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.
इसे भी पढ़ें – ‘कोच इस तरह नहीं होते, वो एक्शन लेते हैं ‘ राहुल द्रविड़ पर गुस्से से लाल रवि शास्त्री, दिया चौकाने वाला बयान
मौसम विभाग की ओर से दोपहर और शाम के समय बरसात का पूर्वानुमान है. ऐसे में डर है कि कही बारिश टीम इंडिया का खेल ना बिगाड़ दे. भारतीय टीम की नजर लगातार 8वीं वनडे सीरीज जीतने पर लगी है.
तीसरे वनडे मैच में टॉस दोपहर 1 बजे होगा जबकि मुकाबले में पहली गेंद 1:30 बजे फेंकी जाएगी. एक्यूवेदर के मुताबिक दोपहर 12 से लेकर शाम को 6 बजे तक बरसात हो सकती है. दोपहर 1 बजे तक 47 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. 3 बजे तक यह 51 प्रतिशत तक बना रहेगा. हालांकि इसके बाद बारिश की संभावना कम होती जाएगी. इससे स्पष्ट है कि शाम को बारिश का चांस कम हो जाएगा. ऐसे में अगर बारिश बीच में आती है तब कुल ओवरों की संख्या में कटौती हो सकती है.
3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर हैं
इससे पहले विशााखापत्तनम वनडे में भी बारिश का पूर्वानुमान था लेकिन मैच जल्दी खत्म हो गया. ऐसे में इस मुकाबले में बारिश का खलल नहीं हुआ. दोनों टीमें एक एक मुकाबले जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता था जबकि विशाखापत्तनम वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
चेन्नई में 6 साल बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में होगा घमासान
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेन्नई में 6 साल बाद वनडे मैच खेलने उतर रही हैं. इससे पहले दोनों का यहां आमना सामना 2017 में हुआ था जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया था. टीम इंडिया साल 2019 के बाद से अपने घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है. उसे तब ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से पराजित किया था. उसके बाद से टीम इंडिया ने अपने घर में 7 वनडे सीरीज जीती है.