Home Sports शुभमन गिल नहीं राशिद खान बने गुजरात टाइटंस के कप्तान? टाइटंस ने...

शुभमन गिल नहीं राशिद खान बने गुजरात टाइटंस के कप्तान? टाइटंस ने फैंस को दिया सरप्राइज

0

Gujarat Titans Hint Rashid Khan Captain IPL 2025: गुजरात टाइटंस के लिए 2024 का आईपीएल काफी चुनौतीपूर्ण रहा था. टीम के नियमित कप्तान हार्दकि पांड्या ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस में चले गए थे. इसके बाद टीम ने स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को कमान सौंपी थी. लेकिन अब, आईपीएल 2025 से पहले गुजरात ने बड़ा हिंट दिया कि टीम आगामी सीजन में गिल की जगह अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को कप्तान बना सकती है. टीम की तरफ से न्यू ईयर 2025 के दिन यह संकेत दिया गया.

बता दें कि राशिद खान मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा कीमत में रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी थे. टीम ने राशिद को 18 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था. वहीं पिछली सीजन कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को टाइटंस ने 16.50 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था.

सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई खलबली

न्यू ईयर 2025 के दिन गुजरात ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “एक क्लीन स्लेट. एक नई कहानी.” इस पोस्ट में गौर करने वाली बात यह रही कि टीम ने राशिद खान की 19 नंबर की जर्सी की तस्वीर साझा की. इसके बाद से ही राशिद खान के कप्तान बनने की चर्चा तेज हो गई. हालांकि अभी कप्तानी को लेकर टीम की तरफ से किसी भी तरह का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.

पहले ही सीजन में चैंपियन बनी थी गुजरात

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था. टीम ने पहले सीजन में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने 2022 यानी अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया था. इसके बाद अगले सीजन यानी आईपीएल 2023 में भी टीम फाइनल तक पहुंची थी. हालांकि इस बार टीम को रनरअप रहकर ही संतुष्ट होना पड़ा था. फिर अगले यानी 2024 के सीजन में हार्दिक पांड्या टीम से अलग हुए और शुभमन गिल को कमान सौंपी गई. गिल की कप्तानी में टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी.

और पढ़ें – नए साल पर Jio ने लॉन्च किए 3 नए प्लान, मिलेगा Unlimited 5G Data कॉलिंग, 84 Days प्लान वैलिडिटी

Exit mobile version