India vs Afghanistan, Rashid Khan Out of the team : भारत के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान को तगड़ा झटका, धाकड़ आलराउंडर बाहर हो चुका है। आपको बता दें , भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. राशिद खान इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस सीरीज में नजर नहीं आएंगे राशिद खान, इससे टीम इंडिया की और भी आसान हो जायेगी।
Rashid Khan Ruled Out: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. अफगानिस्तान को इस सीरीज से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक राशिद पूरी सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वे पहले से ही चोटिल थे. उम्मीद थी कि ठीक हो जाएंगे. लेकिन अभी तक फिट नहीं हो सके हैं.
Read Also: विराट कोहली का 39 साल का जिगरी दोस्त, खेलेगा T20 वर्ल्ड कप 2024
दरअसल राशिद ने कुछ ही वक्त पहले सर्जरी करवाई थी. वे इससे पूरी तरह उबर नहीं सके हैं. न्यूज18 की एक खबर के मुताबिक अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बताया कि राशिद सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे पूरी तरह से फिट नहीं है. राशिद अभी रिहैब से गुजर रहे हैं. अफगानिस्तान के कप्तान जादरान का कहना है कि राशिद के अलावा कुछ ही टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर भरोसा किया जा सकता है.
अफगानिस्तान ने टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित करने के दौरान राशिद को कप्तान नहीं बनाया था. मैनेजमेंट को पहले ही इसको लेकर डाउट था. अफगानिस्तान ने बॉलिंग अटैक में नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद सलीम को शामिल किया है. मुजीब कई मौकों पर अच्छी बॉलिंग कर चुके हैं. नवीन और नूर के पास भी अनुभव है. हालांकि भारत को चुनौती देना उसके लिए आसान नहीं होगा.
गौरतलब है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. यह मुकाबला 11 जनवरी को आयोजित होगा. इसके बाद 14 जनवरी को इंदौर में मैच खेला जाएगा. इस सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बैंगलुरु में आयोजित होगा. भारत ने इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. रिंकू सिंह, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह मिली है.
Read Also: Flipkart पर धुंआधार सेल! Republic Day पर IPhone समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट