Rashid Khan said goodbye T20 World Cup : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जिस तरह से अफगानिस्तान ने पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया, उसे सालों तक याद रखा जाएगा। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को हराया और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले ब्रायन लारा इकलौते ऐसे दिग्गज खिलाड़ी थे, जिन्होंने टॉप-4 टीमों में अफगानिस्तान को रखा था और अफगानिस्तान ने इस बात को सच भी किया।
टीम ने सेमीफाइनल का कठिन सफर तय किया। हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका ने एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। इस मैच के बाद टीम के कप्तान राशिद खान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कुछ ऐसी बातें लिखीं, जिसके एक-एक शब्द ऐसे हैं, जो आपका दिल जीत लेंगे।
राशिद खान ने लिखा, ‘हम इस टी20 वर्ल्ड कप को हमेशा याद रखेंगे। जिस तरह से टीम के हर खिलाड़ी ने जीत के लिए लड़ाई की, मुझे इस पूरी टीम पर गर्व है। हम यहां से आगे और बेहतर होना जारी रखेंगे और अगले टी20 वर्ल्ड कप में इससे भी ज्यादा दृढ़ निश्चय होकर आएंगे। हर एक उस शख्स को शुक्रिया, जिन्होंने हम पर विश्वास बनाए रखा और इस लड़ाई में हमारा साथ दिया।’
We will always remember this #T20WorldCup !
The fight put ahead by each and every one of this team is commendable and I’m really proud of all of us! 🇦🇫
We will continue to build from here and comeback with more grit in the next one 💪
Thank you to each and everyone who… pic.twitter.com/MbzdTSlROR
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) June 27, 2024
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में ही 56 रनों पर ऑलआउट हो गई, जवाब में साउथ अफ्रीका ने महज 8.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 60 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार वनडे या टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे, जो दहाई अंक तक पहुंच पाए और 10 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर सुपर-8 में जगह बनाई थी। अफगानिस्तान भारत, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के साथ सुपर-8 में था। जहां उसने बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
इसे भी पढ़ें –
- ITR Filing: गलत HRA क्लेम करना पड़ सकता है भारी, लग सकती है इतनी पेनल्टी
- 120W फास्ट चार्जिंग वाला iQOO फोन, जानिए कीमत, फीचर्स और बहुत कुछ
- IND vs ENG Guyana Weather Live update : भारत – इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मजा किरकिरा करेगी बारिश? रद्द हुआ तो क्या होगा, यहाँ जाने