Home Sports विराट कोहली की नादानी से रवि शास्त्री आगबबूला, गुस्से में ये क्या...

विराट कोहली की नादानी से रवि शास्त्री आगबबूला, गुस्से में ये क्या बोल दिया

0
Virat Kohli Runout Ravi Shastri:

Virat Kohli Runout Ravi Shastri: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। अपने पसंदीदा फॉर्मेट में किंग कोहली के लिए यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी विराट का हाल बेहाल है। शतकों की झड़ी लगा देने वाले कोहली एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं। वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रन चुराने की चाहत में विराट अपना विकेट तोहफे के तौर पर भेंट कर गए। भारतीय स्टार बल्लेबाज की यह बचकाना हरकत रवि शास्त्री को बिल्कुल भी रास नहीं आई है।

विराट कोहली की नादानी से रवि शास्त्री आगबबूला

मोहम्मद सिराज के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे। बॉल को विराट अच्छे से टाइम कर पा रहे थे। पारी का आगाज भी कोहली ने चौके के साथ किया था। मगर रचिन रविंद्र की गेंद पर एक रन चुराने का प्रयास विराट और टीम इंडिया को काफी महंगा पड़ गया। हल्के हाथों से खेलकर कोहली एक रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन मैट हेनरी की डायरेक्ट थ्रो इस बार उनसे पहले स्टंप तक पहुंच गई। कोहली को ना चाहते हुए भी अपने टेस्ट करियर में सिर्फ चौथी बार रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

विराट के इस तरह से रनआउट होने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री काफी खफा नजर आए। उन्होंने कमेंट्री करते हुए ऑन एयर विराट की इस नादानी पर अपना गुस्सा जाहिर किया। शास्त्री ने कहा, “इसे अपने विकेट को बर्बाद करना कहते हैं। पता नहीं इनके (कोहली) दिमाग में क्या चल रहा था।” सिर्फ शास्त्री ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी कोहली के इस तरह से रनआउट होने पर हर किसी ने सवाल खड़े किए।

कोहली के घुट रहे दम

विराट कोहली अपने फेवरेट फॉर्मेट में ही रनों के लिए बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं। कोहली के बल्ले से इस साल एक भी टेस्ट शतक नहीं निकल सका है। साल 2024 में विराट ने महज एक ही अर्धशतक जमाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भी कोहली का हाल बेहाल रहा है। पांच पारियों में विराट इस सीरीज में सिर्फ 92 रन ही बना सके हैं और उनका औसत महज 18.40 का रहा है।

Exit mobile version