Home News दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड्स की लाइन लगा सकते हैं...

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड्स की लाइन लगा सकते हैं रविचंद्रन अश्विन

0
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड्स की लाइन लगा सकते हैं रविचंद्रन अश्विन

Ravi Ashwin Stats & Records: विशाखापट्टनम टेस्ट में रवि चंद्रन अश्विन की फिरकी में फसेंगे अंग्रेज बल्लेबाज, भारतीय टीम को हैदराबाद टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हरा दिया. हालांकि, इस मुकाबले में रवि अश्विन ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. हैदराबाद टेस्ट में रवि अश्विन ने 6 विकेट झटके. वहीं, आईसीसी के ताजा रैकिंग्स में रवि अश्विन टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें विशाखापट्टनम में आमने-सामने होगी.

इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड्स की लाइन लगा सकते हैं रविचंद्रन अश्विन

वहीं, रवि अश्विन के निशाने पर एक-दो नहीं बल्कि 5 रिकॉर्ड होंगे. विशाखापट्टनम टेस्ट में रवि अश्विन 5 रिकॉर्ड बना सकते हैं. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में रवि अश्विन ने कुल 93 विकेट झटके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भागवत चंद्रशेखर हैं. भागवत चंद्रशेखर के नाम 23 टेस्ट मैचों में 95 विकेट दर्ज हैं. रवि अश्विन 3 विकेट लेते ही भागवत चंद्रशेखर को पीछे छोड़ देंगे. इसके अलावा रवि अश्विन ने अपने करियर में 96 टेस्ट मैचों में 496 विकेट झटके हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ 500 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं. ऐसा करने वाले रवि अश्विन भारत के दूसरे और दुनिया के 9वें गेंदबाज बन जाएंगे.

इन रिकॉर्ड्स को तोड़ नया रिकॉर्ड बनाएंगे रविचंद्रन अश्विन!

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन दर्ज है. भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में एंडरसन ने 139 विकेट झटके हैं. वहीं, रवि अश्विन 7 विकेट लेते ही इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. आर अश्विन के नाम अब तक खेले गए 96 टेस्ट मैचों में 34 बार पांच विकेट हॉल दर्ज हैं. अगर वह दोनों पारियों में पांच विकेट हॉल हासिल लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह टेस्ट में भारत के लिए 35 हार पांच विकेट लेने वाले अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे. भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. अनिल कुंबले ने 350 विकेट झटके हैं. वहीं अश्विन के नाम 56 टेस्ट मैच में 343 अपने नाम कर चुके हैं. अश्विन सिर्फ 8 विकेट लेते ही कुंबले को पछाड़ देंगे.

 Read Also:  IND Vs ENG 2nd test match: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सरफराज खान और रजत पाटिदार दोनों को प्लेइंग 11 में जगह, जानिए कैसी है प्लेइंग 11

Exit mobile version