World Cup Final 2023 IND vs AUS : “रविचंद्रन अश्विन ने खोला वर्ल्ड की हार का सच” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद पूरा देश दुखी है। क्रिकेट का फैंस दिल चकनाचूर हो गया है। फैंस के लिए यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम फाइनल में कहां गलती कर गई। भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस हार पर बयान जारी किया है और बताया कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा कहां चूक गए, जिसके कारण से भारत को हार मिली। चलिए बताते हैं अश्विन ने भारत की हार पर क्या कहा है।
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर से मिले अश्विन
बता दें कि विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि आप टॉस जीतते तो क्या करते, रोहित ने भी इस पर कहा कि मैं भी टॉस जीतकर बल्लेबाजी ही करता। पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने के फैसले से सभी को चौंका दिया। कयास लगाए जा रहे थे कि जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगी, लेकिन कमिंस ने इस फॉर्मूला को बदल दिया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर सारी बात बताई है कि रोहित शर्मा से कहां चूक हो गई। अश्विन ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला क्यों किया था।
A grandstand finish between the two #CWC23 finalists 🤩
More ➡️ https://t.co/CKGLWujceQ pic.twitter.com/VJfuQxs3Ck
— ICC (@ICC) November 24, 2023
जॉर्ज बेली ने बताया क्यों चुनी गेंदबाजी
रविचंद्रन अश्विन भारत की बल्लेबाजी के बाद ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली से जाकर मिले थे। अश्विन ने बेली से पूछा कि आपने हमेशा की तरह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क्यों नहीं किया, इस पर बेली ने कहा कि हम यहां पहले भी कई मैच खेले हैं। हम यहां आईपीएल में भी खेल चुके हैं। यह काली मिट्टी की पिच है, जो कि टूटती नहीं है। इस पिच पर दोपहर में अच्छा टर्न मिलता है और जैसे-जैसे ओस पड़ता है पिच अपनी फितरत बदलने लगती है। इसी कारण से हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
⭐⭐⭐
The first player to be crowned Player of the Tournament at three World Cups 👑
More 📲 https://t.co/FK6OxqFzrv pic.twitter.com/1IBESzVPD7
— ICC (@ICC) November 24, 2023
आश्विन ने कहा ‘रोहित शर्मा नहीं पढ़ सके पिच’
रविचंद्रन अश्विन ने इशारों-इशारों में कहा कि रोहित शर्मा पहले ही सोच रखे थे कि अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो किस तरीके से खेलना है। रोहित को लगा था कि पहले बल्लेबाजी करना आसान होगा और हम अच्छा स्कोर कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। अगर रोहित शर्मा पहले ही पिच को बेहतर रूप से पढ़ लेते, तो पहले बल्लेबाजी करने के दौरान सतर्क रहते और संभलकर खेलते। आप इस बात से कितना सहमत है कमेंट करके जरूर बताइयेगा