Home News भौचक्का रह गए Ravindra Jadeja, भनक तक नहीं लगी कैसे उड़ गई...

भौचक्का रह गए Ravindra Jadeja, भनक तक नहीं लगी कैसे उड़ गई विकेट मर्फी ने फिर ढाया कहर

0
भौचक्का रह गए Ravindra Jadeja, भनक तक नहीं लगी कैसे उड़ गई विकेट मर्फी ने फिर ढाया कहर

Ravindra Jadeja Wicket: ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने डेब्यू मुकाबले में दमदार प्रदर्शन जारी है। मैच के दूसरे दिन 5 विकेट लेने वाले मर्फी ने तीसरे दिन रविंद्र जडेजा को बोल्ड कर दिया। जडेजा को 22 साल के गेंदबाज की बॉल समझ नहीं आई और आउट होने के बाद वह हक्के-बक्के रह गए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। दूसरे दिन भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट पर 321 रन था। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ अक्षर पटेल क्रीज पर थे। दोनों बल्लेबाज फिफ्टी लगा चुके थे।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS : 22 साल के इस कंगारू खिलाड़ी ने टॉप आर्डर के बल्लेबाज विराट, राहुल और पुजारा जैसे खतरनाक बल्लेबाजों के उड़ाये स्टम्प, देखें वीडियो

जडेजा 66 और अक्षर 52 रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरे दिन टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। स्पिनर्स को मदद करने वाली पिच पर रविंद्र जडेजा दिन के 5वें ओवर में ही आउट हो गए।

नहीं समझ पाए मर्फी की गेंद

रविंद्र जडेजा को डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने बोल्ड किया। ऑफ स्पिनर मर्फी की गेंद रविंद्र जडेजा को समझ ही नहीं आई। वह उम्मीद कर रहे थे कि मर्फी की गेंद गिरने के बाद टर्न होगी। जडेजा ने अपना बल्ला उठा दिया। लेकिन गेंद गिरने के बाद सीधी रह गई और ऑफ स्टंप पर आकर टकराई।

70 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद रविंद्र जडेजा को पवेलियन लौटना पड़ा। 185 गेंदों की अपनी पारी में जडेजा ने 9 चौके मारे। जडेजा की यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी पारी है। 2019 में सिडनी टेस्ट में उन्होंने 81 रन बनाए थे।

अक्षर पटेल के साथ रविंद्र जडेजा ने 8वें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी बनाई। यह इस मैच में अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े थे। भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने 76 रन जोड़े थे।

5 विकेट लेने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई

टॉड मर्फी टेस्ट मैच की पारी में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने 22 साल और 87 दिन की उम्र में यह कारनाम किया है। 1881/82 में जोय पाल्मर ने 22 साल और 360 दिन की उम्र में 5 विकेट लिये थे। महान शेन वॉर्न ने 23 साल और 108 दिन की उम्र में पहला बार टेस्ट पारी में 5 विकेट झटके थे।

इसे भी पढ़ें – ब्रेन को बनाना चाहते हो पॉवरफुल और हड्डियों को लोहे की तरह मजबूत, तो डाइट में शामिल करें ये सुपर फूड्स

Exit mobile version