RBI ने इन दोनों एनबीएफसी के रजिस्ट्रेशन अनियमित लोन देने के तौर-तरीकों के कारण रद्द किए हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनियमित लोन देने के तौर-तरीकों के कारण दो नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) – स्टार फिनसर्व इंडिया और पॉलिटेक्स इंडिया के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिए हैं. केंद्रीय बैंक ने यह जानकारी दी. हैदराबाद स्थित स्टार फिनसर्व इंडिया, ‘प्रोगकैप’ (डेसिडेराटा इम्पैक्ट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व और संचालन) के तहत सेवा प्रदान कर रही थी. मुंबई में मुख्यालय वाली पॉलिटेक्स इंडिया ‘जेड2पी’ मोबाइल एप्लिकेशन (ज़ाइटेक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व और संचालन) के तहत सेवाएं प्रदान कर रही थी.
RBI ने क्यों रद्द किए लाइसेंस
स्टार फिनसर्व के पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) को रद्द करने के कारणों को बताते हुए रिजर्व बैंक ने कहा कि कंपनी ने अपने मुख्य निर्णय लेने वाले कार्यों, जैसे कर्ज मूल्यांकन, ऋण मंजूरी के साथ-साथ केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया को सेवाप्रदाता को आउटसोर्स करके अपने डिजिटल ऋण संचालन में वित्तीय सेवाओं को आउटसोर्स करने में आचार-संहिता के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि स्टार फिनसर्व ने ग्राहक ब्योरे तक पूरी पहुंच सेवा प्रदाता को प्रदान करके डेटा गोपनीयता और ग्राहक जानकारी की सुरक्षा पर रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है.
पॉलिटेक्स ने केवाईसी सत्यापन, क्रेडिट मूल्यांकन, ऋण वितरण, ऋण वसूली, उधारकर्ताओं के साथ अनुवर्ती कार्रवाई और उधारकर्ताओं की शिकायतों पर ध्यान देने और उनका समाधान करने से संबंधित अपने मुख्य निर्णय लेने वाले कार्यों को आउटसोर्स करके वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग में आचार संहिता के मानदंडों का उल्लंघन किया है.
- IRCTC Tour Package: अयोध्या से चित्रकूट तक की घूमने का मौका, बस इतना है किराया, जानिए पूरा प्लान
- Bank Special FD: इस बैंक ने बढ़ाई स्पेशल FD में निवेश की समयसीमा, इस तारीख तक कर सकते हैं निवेश
- Petrol Diesel Price Today: मंगलवार के लिए जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, चेक करें लेटेस्ट अपडेट