WPL Points Table Update: वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की हार का सिलसिला बदस्तूर जारी है. अब स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को गुजरात जायंट्स ने हरा दिया. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को लगातार तीसरी हार मिली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 125 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में गुजरात जायंट्स ने 16.3 ओवर में 4 विकेट पर टार्गेट हासिल कर लिया. दरअसल, इस करारी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के नेट रन रेट को झटका है.
मुबंई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर
वहीं, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुबंई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. मुंबई इंडियंस के 4 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. मुंबई इंडियंस को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है.
दिल्ली कैपिटल्स के 5 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. इस तरह मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस का नेट रेन रेट बेहतर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं.
प्वॉइंट्स टेबल में अन्य टीमें कहां हैं?
दरअसल, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा अन्य 3 टीमों के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं. यूपी वॉरियर्ज 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ जीत के बावजूद गुजरात जायंट्स पांचवें नंबर पर है.
गुजरात जायंट्स के 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन इस टीम का नेट रन रेट -0.450 है. इस समय मुंबई इंडियंस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का नेट रन रेट प्लस में है. जबकि इसके अलावा अन्य 3 टीम दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स का नेट रन रेट माइनस में है.
और पढ़ें –
- पाकिस्तानी के कोच ने दिया “भारत को हराने का फार्मूला”, जानिए क्या है फार्मूला?
- 256GB स्टोरज, 200MP कैमरा वाले Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत में भारी गिरावट, जानिए ताजा कीमत
- Nothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च को होगी लॉन्च, जानिए क्या होगी टीम और फीचर्स