Home Sports RCB-KKR cheapest ticket Price : RCB-KKR का सबसे सस्ता टिकट प्राइस कितने...

RCB-KKR cheapest ticket Price : RCB-KKR का सबसे सस्ता टिकट प्राइस कितने का, जानिए खरीदने से लेकर पूरी डिटेल्स

0
RCB-KKR cheapest ticket Price
RCB-KKR cheapest ticket Price

RCB-KKR cheapest ticket Price : RCB-KKR का सबसे सस्ता टिकट प्राइस कितने का और इसको ऑनलाइन खरीदने का पूरा प्रोसेस क्या है इसकी कम्प्लीट जानकारी हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि, शनिवार से आईपीएल का आगाज हो रहा है. इस सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला ईडेन गार्डेन्स कोलकाता में खेला जाएगा.

क्या आप आईपीएल के ओपनिंग मैच को स्टेडियम से देखना चाहते हैं? इसके लिए आप कहां से टिकट ले सकते हैं? साथ ही सबसे सस्ती टिकट के लिए कितना पैसा खर्च करना होगा? BookMyShow के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की सारी टिकटें बिक चुकी हैं.

जानिए कैसे अब आप टिकट खरीद सकते हैं?

इस सीजन के पहले मैच के लिए टिकटों की प्राइस 900 रुपए से 15,000 तक थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच टिकट की जबरदस्त डिमांड थी. लिहाजा, इस मैच के टिकट खत्म होने में ज्यादा नहीं लगा. लेकिन अगर आप टिकट चाहते हैं तो क्या करना होगा?

क्या आपके पास कोई ऑप्शन है? दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि BookMyShow पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच से पहले टिकट विंडो ओपन हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो आप टिकट खरीद सकते हैं.

आरसीबी बनाम केकेआर मैच से पहले देखने को मिलेगी रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी

वहीं, इससे पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी होगी. इस ओपनिंग सेरेमनी में बड़े-बड़े मशहूर चेहरे नजर आएंगे. आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के अलावा सिंगर श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह जैसे जाने-पहचाने चेहरे दिखेंगे.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा,

”यह टिकटों की उच्च मांग वाला एक मार्की मैच है. ईडन गार्डन्स लंबे समय बाद उद्घाटन समारोह की मेजबानी करने के लिए तैयार है.”

और पढ़ें –

Exit mobile version