Home News RCB vs KKR: मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने बल्लेबाजी...

RCB vs KKR: मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने बल्लेबाजी के लिये अपनायी नयी टेक्निक, सिराज की बॉल पर आगे निकलकर लगाये लाजवाब शॉट, देखें वीडियो

0
RCB vs KKR: मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने बल्लेबाजी के लिये अपनायी नयी टेक्निक, सिराज की बॉल पर आगे निकलकर लगाये लाजवाब शॉट, देखें वीडियो

RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार यानी आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। मैच से पहले ही वे रन बनाने के लिए खास तैयारी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “बाप से बेटा दो कदम आगे” अर्जुन तेंदुलकर ने एक कदम आगे निकलकर जड़ा आसमानी छक्का, जीता फैंस का दिल, देखें वीडियो

विराट कोहली ने सिराज की गेंद पर मारे छक्के

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। हालांकि पिछले दो मैचों में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला है। इस मैच में वे कुछ रन बटोरना चाहेंगे। इसके लिए कोहली द्वारा विशेष तैयारी भी की जा रही है।

विराट कोहली का प्रेक्टिस करते हुए एक वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें विराट कोहली नेट्स में मोहम्मद सिराज की गेंद पर प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कोहली पहले एक दो गेंद मिस करते हैं वहीं बाद में स्विंग को काटने के लिए आगे बढ़कर शॉट्स खेलते हैं।

IPL 2023 में लाजवाब फॉर्म में है आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक सात मैच खेले हैं। वे उनमें से चार गेम जीतने में सफल रहे हैं और तीन हारे हैं। उन्होंने पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। जिसमें टीम ने जीत हासिल की थी। उनके फिलहाल 8 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्कवॉड:

  • विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस,
  • महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,
  • शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),
  • सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली,
  • वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल,
  • मोहम्मद सिराज।

इसे भी पढ़ें – Latest News! कप्तान रोहित शर्मा अभी तक नहीं दिया इस खतरनाक बल्लेबाज को एक भी मौका, लगाता है लम्बे-लम्बे सिक्सर

Exit mobile version