Friday, November 22, 2024
HomeNewsRCB vs LSG Match Preview : RCB और LCG दोनों टीमों की...

RCB vs LSG Match Preview : RCB और LCG दोनों टीमों की बदल गयी प्लेइंग 11 टीम, जानिए दोनों टीमों की नई प्लेइंग 11 टीम

IPL 2023, RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन शाम को 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी फिलहाल पांचवे स्थान पर है। वहीं लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर है।

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी वहीं आरसीबी की कमान फाफ डू प्लेसी संभालेंगे। मैच में एसएसजी पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं आरसीबी इस सीजन के पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “कैप्टन कूल” महेंद्र सिंह धोनी को लेकर CSK के कोच ने, MS धोनी के रिटायरमेंट को लेकर चौंकाने वाला खुलाशा किया है

IPL 2023 में आरसीबी ने जीते 4 मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक चार मैच जीते हैं। वहीं चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था जहां पर उसे हार का सामना करना पड़ा था।

RCB के लिए टॉप परफॉर्मर्स

आरसीबी की तरफ से अब तक इस टूर्नामेंट में फाफ डू प्लेसी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 8 मैचों में 422 का आंकड़ा पार कर दिया है। वहीं टीम की तरफ से गेंदबाजी में सबसे अच्छा प्रदर्शन मोहम्मद सिराज का रहा है जिन्होंने 14 विकेट झटके हैं। इसके अलावा ग्लेन मेक्सवेल और विराट कोहली भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। कोहली ने 8 मैचों में 333 रन बनाए हैं।

IPL 2023 में एलएसजी को मिली 5 जीत

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 5 में जीत हासिल हुई है और तीन में हार। टीम फिलहाल 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ विशाल जीत हासिल की थी।

इसे भी पढ़ें – LSG vs RCB Playing 11 Team: आईपीएल सीजन में पहला मैच खेलेंगे क्विंटन डिकॉक, RCB भी प्लेइंग इलेवन को लेकर चल सकती है बड़ी चाल

LSG के टॉप फरफॉर्मर्स

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन टीम के कप्तान शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ 5 ही मैच खेले हैं और इसमें 234 रन बना दिए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह ने संभाल रखी है। उन्होंने 8 मैच में 14 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुरैन भी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।

LSG vs RCB Head to Head: आरसीबी का पलड़ा भारी

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक सिर्फ 3 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें दो में बैंगलुरु ने जीत हासिल की है वहीं एक में लखनऊ ने जीत का स्वाद चखा है। दोनों के बीच इसी सीजन में 10 अप्रेल को मैच खेला गया था जिसे लखनऊ ने मात्र 1 विकेट से जीता था।

Ekana Stadium Pitch Report: कैसी है लखनऊ की पिच?

इकाना स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को काफी मदत मिलती है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिलती है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमे होती जाती है जिसकी वजह से यहां स्पिनर को अच्छा टर्न और बाउंस भी देखने को मिलता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर–

  • विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),
  • शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर,
  • दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा,
  • हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज,
  • विजयकुमार वैशाक।

लखनऊ सुपर जायंट्स–

  • केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स,
  • आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस,
  • निकोलस पूरन (विकेटकीपर),
  • दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, नवीन उल हक,
  • आवेश खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई।

इसे भी पढ़ें – MI vs RR, match TODAY: “मैच से पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी” आज IPL का मैच कौन जीतेगा? मुंबई इंडियंस या राजस्थान रॉयल्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments