Most Runs In IPL History Virat Kohli : आज आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर खेला जाएगा. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस मैच में जीतने वाली टीम क्वॉलीफायर-2 में पहुंच जाएगी, जहां पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा. जबकि एलिमिनेटर में हारने वाली टीम का सीजन सामप्त हो जाएगा. बहरहाल, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं.
आज अहमदाबाद में इतिहास रचेंगे विराट कोहली!
दरअसल, अब तक आईपीएल करियर में विराट कोहली 7971 रन बना चुके हैं. अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह बल्लेबाज 29 रन बनाने में कामयाब रहता है तो 8 हजार रनों का आंकड़ा छू लेगा. इस तरह विराट कोहली आईपीएल इतिहास में 8 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. वहीं, इस सीजन विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है. अब तक इस सीजन विराट कोहली 14 मैचों में 64.36 की एवरेज और 155.60 की स्ट्राइक रेट से 708 रन बना चुके हैं. इस सीजन विराट कोहली ने 59 चौके और 37 छक्के जड़े हैं. साथ ही यह बल्लेबाज ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर चल रहा है.
ऐसा रहा है विराट कोहली का करियर
विराट कोहली के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो अब तक 251 मैच खेल चुके हैं. जिसमें इस दिग्गज बल्लेबाज ने 38.69 की एवरेज और 131.95 की स्ट्राइक रेट से 7971 रन बनाए हैं. आईपीएल मैचों में विराट कोहली ने 8 शतक जड़े हैं. इसके अलावा वह 55 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. बताते चलें कि विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से खेल रहे हैं. इस तरह विराट कोहली अपना 17वां आईपीएल सीजन खेल रहे हैं. हालांकि, अब तक विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल टाइटल जीतने में नाकाम रही है.
इसे भी पढ़ें –
- Pan Card में गलत हो गया है नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर तो घर बैठे करें ठीक, बिना किसी टेंशन हो जाएगा काम
- Post Office PPF Account: पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम आपको बनाएगी करोड़पति, रोजाना करें सिर्फ 417 रुपये निवेश
- Rohit Sharma Nita Ambani talk video : मुंबई इंडियंस छोड़ रहे रोहित शर्मा को नीता अंबानी मनाने में लगी, वीडियो वायरल