Home News Realme GT 6T की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, जानिए लांच डेट और….

Realme GT 6T की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, जानिए लांच डेट और….

0
Realme GT 6T की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, जानिए लांच डेट और....

Realme GT 6T Launch Date confirmed : Realme GT 6T की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म हो गयी है। बता दें, रियलमी मिड-बजट सेगमेंट में एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। फोन को वैसे तो भारत में 22 मई 2024 को लॉन्च किया जाएगा, हालांकि लॉन्च से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल लीक हो गई हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स में.

Realme GT 6T की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन का लंबे वक्त से इंतजार था, जिसकी लॉन्च डेट का फिलहाल ऐलान कर दिया गया है। रियलमी के अपकमिंग Realme GT 6T स्मार्टफोन को भारत में 22 मई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च डेट के अलावा यह कंफर्म कर दिया गया है कि फोन को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से बेचा जाएगा।

Realme GT 6T  ऑप्शन

अपकमिंग स्मार्टफोन कलरसिंगल कलर ऑप्शन सिल्वर में आएगा। फोन का बैक शाइनी होगा। साथ ही फोन ड्यूल टेक्सचर डिजाइन में आएगा। फोन के बैक में दो कैमरा लेंस दिए जाएंगे। साथ ही एक एलईडी फ्लैश लाइट दी जाएगी।

Realme GT 6T की संभावित कीमत

रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme GT 6T की कीमत 31,999 रुपये होगी। हालांकि साफ कर दें कि फोन की ऑफिशियल कीमत का ऐलान नहीं किया गया है।

Realme GT 6T संभावित स्पेसिफिकेशन्स

अपकमिंग Realme GT 6T स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। फोन स्मूदर यूजर एक्सपीरिएंस के साथ आएगा। फोन की थिकनेस 8.7 mm है, जबकि फोन का वजन 191 ग्राम है।

Realme GT 6T की डिस्प्ले

Realme GT 6T स्मार्टफोन 6.78 इंच एलटीपीओ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में 450 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz है।

Realme GT 6T कैमरा

फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। इसमें 50 MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 8 MP सेकेंड्री कैमरा मिलेगा। फोन 30 fps 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा। फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

Realme GT 6T चिपसेट

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen3 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Realme GT 6T स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन 100W सुपर डार्ट चार्जिंग के साथ आएगा। साथ ही 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version