Home Tec/Auto Realme GT 7 Pro इसी महीने होगा लॉन्च, तगड़े प्रोसेसर के...

Realme GT 7 Pro इसी महीने होगा लॉन्च, तगड़े प्रोसेसर के साथ, जानिए कीमत

0
Realme GT 7 Pro

रियलमी अपनी GT सीरीज के नए फोन Realme GT 7 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बीते कुछ दिनों से यह फोन काफी चर्चा है। इसी बीच कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन इसी महीने मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के लॉन्च को चीन में एक वीबो पोस्ट करके कन्फर्म किया है। रियलमी ने इस फोन के रिटेल बॉक्स का फोटो भी शेयर किया है, जिससे यह साफ हो गया है कि फोन एआई फीचर्स के साथ आएगा। फोन की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया गया है।

रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट ने वीबो पोस्ट में कहा कि GT 7 Pro ‘स्नैपड्रैगन टॉप फ्लैगशिप चिप और पेरिस्कोप टेलिफोटो’ वाला नया ड्यूल इंजन फ्लैगशिप है। इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट यानी स्नेपड्रैगन 8 जेन 4 के साथ आएगा। इसके रियर में कंपनी एक पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस भी देने वाली है। बीते दिनों आई लीक्स में इस फोन में बारे में काफी कुछ बताया गया था। तो आइए जानते हैं कि कंपनी इस फोन में क्या कुछ ऑफर कर सकती है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में डीसी डिमिंग के साथ सैमसंग का क्वॉड माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर भी शामिल हो सकता है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की मानें, तो कंपनी इस फोन में 6500mAh की बैटरी के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग दे सकती है।

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। फोन की थिकनेस करीब 9mm की होगी और यह IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी ऑफर करेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करेगा।

Read Also:

Exit mobile version