ऐपल की तरफ से आईफोन 15 सीरीज के सभी स्मार्टफोन में डायनामिक आइसलैंड फीचर देने का ऐलान किया गया है। लेकिन इससे पहले रियलमी C51 में इसी तरह का फीचर दिया जा रहा है, जिसे मिनी कैप्सूल दिया जा रहा है।
रियलमी की तरफ से एक नया Realme C51 स्मार्टफोन लाया जा रहा है। इस फोन में मिनी कैप्सूल फीचर दिया जाएगा, जिसे लेकर आईफोन बनाने वाली कंपनी चिढ़ सकती है। अब सवाल उठता है कि आखिर रियलमी का ऐपल से क्या कनेक्शन है और रिलयमी के फोन लॉन्च से ऐपल क्यों चिढ़ सकती है?
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Realme C51 स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 6.7 इंच की LCD डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन Unisoc T612 चिपसेट सपोर्ट के साथ आ सकती है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Aadhaar Scam से बचके UIDAI ने किया अलर्ट, देखें वीडियो
आईफोन से पहले आईफोन जैसा फीचर
तो बता दें कि मिनी कैप्सूल फीचर ऐपल आईफोन 14 के डायनामिक आइसलैंड से मिलता-जुलता है। बता दें कि डायनामिक आइसलैंड फीचर को सबसे पहले ऐपल की ओर से आईफोन 14 सीरीज में दिया गया था। वही अब दावा किया जा रहा है कि ऐपल की ओर से आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल में डायनमिक आइसलैंड फीचर दिया जा सकता है।
कब होगी लॉन्चिंग
रियलमी C51 स्मार्टफोन को भारत में 4 सितंबर की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की बजट स्मार्टफोन सीरीज है। फोन को चार्जिंग का चैंपियन टैगलाइन से पोस्ट किया गया है। इसे लेकर रियलमी की तरफ से मीडिया इनवाइट जारी कर दिया गया है। साथ ही फोन से जुड़ी डिटेल को Realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसमें फोन को नॉच और मिनी कैप्सूल के साथ देखा जा सकता है।
भारत से पहले लॉन्चिंग
भारत से पहले Realme C51 स्मार्टफोन को पहले ताइवान और इंडोनेशिया और कंबोडिया जैसे मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इसे भारत में मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत
फोन को भारत में 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले रियलमी ने 9,999 रुपये में Realme C53 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
कहां से खरीद पाएंगे फोन
Realme C51 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है। साथ ही इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
Read Also: 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ Infinix ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स