Realme C53 को भारत में 19 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसकी घोषणा एक प्रेस रिलीज भेजकर की है. फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से होगी. इस फोन की खास बात ये होगी कि ये 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा. आइए जानते हैं बाकी डिटेल.
Realme C53 को भारत में 19 जुलाई को दोपर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. ये एक ऑनलाइन इवेंट होगा. इसे फैन्स YouTube पर देख पाएंगे. इस फोन के लिए कंपनी एक टीजर भी अपनी वेबसाइट पर जारी किया है.
ये फोन 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा. फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप ही देखने को मिलेगा. साथ ही एक LED फ्लैश होगा. कंपनी ने अपनी साइट पर लिखा है कि ये अपने सेगमेंट का ये पहला फोन होगा जो 108MP कैमरे के साथ आएगा.
साइट पर ये भी बताया गया है कि कैमरे के लिए फोन में नाइट फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट मोड और स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड जैसे भी मिलेंगे. आपको बता दें कि कंपनी C-Series में केवल सस्ते फोन्स को ही लॉन्च करती है. ऐसे में ये फोन भी काफी किफायती कीमत पर आ सकता है.
कैमरे के अलावा कंपनी ने अपनी साइट पर ये भी बताया है कि इस Realme C53 स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी. साथ ही इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. (Image- Realme)
18W फास्ट चार्जिंग के साथ ये अपकमिंग फोन 52 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा. एक बार फुल चार्ज होने के बाद यूजर्स को इसमें 39 दिनों का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा. साथ ही 16 घंटे का वीडियो प्लेबैक भी मिलेगा. ये फोन 7.99mm तक स्लीक डिजाइन के साथ आएगा.