Home Tec/Auto 6,000mAh बैटरी के साथ iPhone को टक्कर देने आ गया Realme का...

6,000mAh बैटरी के साथ iPhone को टक्कर देने आ गया Realme का पावरफुल फोन, चेक डिटेल्स

0
6,000mAh बैटरी के साथ iPhone को टक्कर देने आ गया Realme का पावरफुल फोन, चेक डिटेल्स

Realme P3 5G : नया फोन Realme P3 5G लॉन्‍च कर द‍िया है और इस फोन में दमदार Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 5G च‍िपसेट है.अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 19 मार्च 2025 से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसके साथ ही लॉन्‍च ऑफर भी पेश क‍िया है. लॉन्‍च ऑफर में खरीदारी पर कंपनी 2,000 रुपये तक की छूट दे रही है.

Realme ने P3 5G फोन को तीन स्‍टोरेज मॉडल में पेश क‍िया है. इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है. फोन के ल‍िए अर्ली बर्ड सेल 19 मार्च को शाम 6 PM बजे से 10 PM तक है. फोन को realme.com, Flipkart और इसक रीटेल स्‍टोर से खरीद सकते हैं.

Realme P3 5G Price

Realme P3 5G के 6GB + 128GB वेर‍िएंट की कीमत 16,999 रुपये है. इस पर 2000 रुपये का बैंक ऑफर भी म‍िल रहा है, ज‍िसके बाद फोन 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके 8GB + 128GB वेर‍िएंट की कीमत 17,999 रुपये है. बैंक ड‍िस्‍काउंट लेने के बाद इसकी कीमत 15,999 रुपये हो जाती है.

8GB + 256GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है और इस पर भी 2000 रुपये का बैंक ऑफर है. बैंक ड‍िस्‍काउंट के बाद इस फोन को 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं .

Realme P3 5G Features

Realme P3 5G में 6.67 इंच फुल HD+ AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है, ज‍िसका र‍िफ्रेश रेट 120Hz है. ड‍िस्‍प्‍ले का टच सैम्‍पल‍िंग रेट 1500Hz है और 2000 नीट्स पीक ब्राइटनेस है. यानी घर से बाहर सूर्य की रोशनी में भी इसके ड‍िस्‍प्‍ले पर वीड‍ियो आसानी से देखा जा सकता है और मैसेज भी आसानी से पढ सकते हैं.

  • फोन में एक Adreno 810 GPU के साथ दमदार Snapdragon 6 Gen 4 (4nm) प्रोसेसर है.
  • इसे 6GB और 8GB LPDDR4X RAM और 128GB/256GB UFS 3.1 स्‍टोरेज के साथ पेयर क‍िया गया है. फोन Realme UI 6.0 के साथ Android 15 पर चलता है.
  • कैमरे की बात करें तो इसमें f/1.8 अपेरचर और LED फ्लैश के साथ 50MP वाला र‍ियर कैमरा है.
  • इसके साथ एक 2MP पोरट्रेट कैमरा है. फोन में सामने की तरफ 16MP फ्रंट कैमरा है.
  • फोन में फ‍िंगरप्र‍िंट सेंसर, स्‍टीर‍ियो स्‍पीकर, USB टाइप सी ऑड‍ियो और 5G कनेक्‍ट‍िव‍िटी, Wi-Fi 6 और ब्‍लूटुथ 5.2 जैसे फीचर हैं.
  • फोन में 6,000mAh की बैटरी है आर इसके साथ 45W फास्ट चार्ज‍िंग सपोर्ट है. फोन को IP69 वाटरप्रूफ रेट‍िंग म‍िली है.

Read Also:

Exit mobile version