Friday, November 22, 2024
HomeNewsRedmi A3 launched : Redmi A3 भारत में हुआ लॉन्च, खरीदें मात्र...

Redmi A3 launched : Redmi A3 भारत में हुआ लॉन्च, खरीदें मात्र 7,299 रुपये, देखें डिटेल्स

Redmi A3 launched : अगर आप नया फोन का खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें Redmi A3 भारत में लॉन्च हो चुका है। भारत में लॉन्च होने के बाद Redmi A3 ग्राहक का दिल जीत रहा है। यह 2023 के Redmi A2 और 2022 के Redmi A1 का अपग्रेड है. आपको ये भी बता दें, भारत पहला देश है जहां ये फोन आया है. आइए Redmi A3 की सभी डिटेल्स जान लेते हैं।

Redmi A3 Launched In India: शाओमी(Xiaomi) ने भारत में Redmi A3 लॉन्च कर दिया है. यह Redmi A सीरीज का तीसरा मॉडल है, जो कि आपको बहुत ही कम कीमत में मिलने वाला स्मार्टफोन है। यह 2023 के Redmi A2 और 2022 के Redmi A1 का अपग्रेड वर्जन है. भारत पहला देश है जहां ये फोन आया है. Redmi A3 की बहुत सारी खासियत हैं जिनके बारे में हम डिटेल्स में बात करने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल में बने रहें। आइए जानते हैं इस फोन में क्या खास है और इसकी(Redmi A3) क्या खास फीचर्स होने वाले हैं।

रेडमी A3 स्पेसिफिकेशन्स (Redmi A3 Specifications)

Redmi A3 Camera: Redmi A3 के कैमरा(Camera) की बात करें तो ये ग्राहक के लिए बहुत ही खास होने वाला है। Redmi A3 भले ही कम कीमत वाला फोन है, लेकिन Redmi A3 देखने में प्रीमियम स्मार्टफोन जैसा लगता है. इसकी पीछे की तरफ बड़ा गोल कैमरा और कांच या चमड़े जैसा डिज़ाइन है. इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन है और ये 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. Redmi A3 परफॉरमेंस के लिए MediaTek Helio G36 प्रोसेसर और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Redmi A3 launched : Redmi A3 भारत में हुआ लॉन्च, खरीदें मात्र 7,299 रुपये, देखें डिटेल्स
Redmi A3 launched : Redmi A3 भारत में हुआ लॉन्च, खरीदें मात्र 7,299 रुपये, देखें डिटेल्स

 Read Also: Jio का धाँसू प्लान! महज 155 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ जियो सिनेमा बिल्कुल फ्री

रेडमी A3 कैमरा (Redmi A3 Camera)

Redmi A3 में पीछे की तरफ 8MP का मेन कैमरा और एक छोटा 0.08MP का सेंसर है. Redmi A3 में आगे की तरफ सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है. Redmi A3 बाकी कम कीमत वाले फोन की तरह ही 3.5mm हेडफोन जैक और मेमोरी कार्ड लगाने की जगह है. साथ ही, Redmi A3 में फिंगरप्रिंट सेंसर और नया USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. ये फोन इंटरनेट के लिए 4G नेटवर्क, Wi-Fi और ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है. Redmi A3 की बैटरी 5,000mAh की है और इसे 10W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.

Redmi A3 Price in India

  • 3GB RAM और 64GB स्टोरेज – ₹7,299
  • 4GB RAM और 128GB स्टोरेज – ₹8,299
  • 6GB RAM और 128GB स्टोरेज – ₹9,299

आप Redmi A3 को तीन रंगों में खरीद सकते हैं: नीला, काला और हरा. पहले दो रंगों में पीछे का भाग कांच जैसा है, जबकि हरे रंग में चमड़े जैसा डिजाइन है. Redmi A3 फोन 23 फरवरी से Mi.com, Flipkart और पूरे देश के ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

 Read Also: Huge discount Offer : खरीदने नहीं लूटने का सुनहरा मौका, Flipkart से इतने सस्ते में खरीदें iPhone 14

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments