Redmi K60 Ultra को आखिरकार 14 अगस्त को लॉन्च किया गया। 16 अगस्त को पहली बार फोन को सेल के लिए उतारा आया और सेल में फोन को बहुत बढ़िया रिस्पांस मिला, केवल 5 मिनट में 2 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बिक गए।
Redmi K60 Ultra Breaks all Sales Record: महीनों के इंतज़ार के बाद, Redmi K60 Ultra को आखिरकार 14 अगस्त को चीन में लॉन्च किया गया। 16 अगस्त को पहली बार फोन को सेल के लिए उतारा आया और इस सेल में फोन को बहुत बढ़िया रिस्पांस मिला, केवल 5 मिनट में 2 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बिक गए।
Xiaomi ने सोशल प्लेटफार्म Weibo पर Redmi K60 Ultra की सेल की जानकारी दी। ब्रैंड ने ऐलान किया है कि सिर्फ 5 मिनट में K60 Ultra की 2 लाख 20 हजार से ज्यादा यूनिट्स सेल गई हैं। इसका मतलब है कि हर सेकंड लगभग 733 यूनिट्स बेची या हर मिनट 44000 यूनिट्स बिकी।
Redmi K60 Ultra के वैरिएंट और कीमत
फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,000 रुपये) है। वहीं K60 Ultra के 16GB RAM + 256GB वेरिएंट और 24GB RAM + 1TB वेरिएंट भी पेश किए हैं, जिनकी कीमत CNY 3,599 (लगभग 41,200 रुपये) तक जाती है।
Redmi K60 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
Redmi K60 Ultra में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। Redmi K60 Ultra के साथ मीडियाटेक Dimensity 9200+ प्रोसेसर है। इसमें Wildboost 2.0 टेक्नोलॉजी है जिसे लेकर फोन को 3 डिग्री सेल्सियम तक ठंडा करने का दावा है।
K60 Ultra में तीन रियर कैमरे हैं प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का IMX800 Sony सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। Redmi K60 Ultra में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Redmi K60 Ultra में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग है।