Redmi Note 13 Series Launched in India: 200MP कैमरा,120W फास्ट चार्जिंग के साथ Redmi ने लॉन्च किये 3 वाटरप्रूफ तूफानी स्मार्टफोन आपको बता दें, Redmi ने आज धमाकेदार Note 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है। इसमें मिलने वाले फीचर्स फ्लैगशिप फोन्स जैसे हैं , आइये जानते हैं कैसे होते हैं फ्लैगशिप फोन्स फीचर्स
Redmi Note 13 Series Launched in India: शाओमी के सब-ब्रांड Redmi ने आज एक इवेंट में अपनी धमाकेदार Note 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। रेडमी की नोट 13 सीरीज में Redmi Note 13, Note 13 Pro, Note 13 Pro+ शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जैसे हैं। Redmi Note 13 5G जो इस सीरीज का बेस मॉडल है उसमें आपको 108MP कैमरा मिल रहा है। वहीं Note 13 Pro, Note 13 Pro+ में 200MP कैमरा मिलेगा। आइए अब डिटेल में बताते हैं आपको इन तीनों फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत:
Redmi Note 13 सीरीज की कीमत
Redmi Note 13 5G
• 6GB+128GB: ₹17,999
• 8GB+256GB: ₹19,999
• 12GB+256GB: ₹21,999
Redmi Note 13 Pro 5G
• 8GB+128GB: ₹25,999
• 8GB+256GB: ₹27,999
• 12GB+256GB: ₹29,999
Redmi Note 13 Pro+ 5G
• 8GB+256GB: ₹29,999
• 12GB+256GB: ₹31,999
• 12GB+512GB: ₹33,999
इस सीरीज के सभी फोन की पहली सेल 10 जनवरी को है और कस्टमर्स 2,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 2,000 रुपये के बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
Redmi Note 13 series price in India (This is the Net Effective Price, with ₹2000 bank offer/exchange bonus)#RedmiNote13 5G #SuperNote #10XRedmiNote13SeriesGiveaway #stufflistingsarmy pic.twitter.com/tJwLn6ZiNy
— Mukul Sharma (@stufflistings) January 4, 2024
Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ के फीचर्स
दोनों फोन में 6.67-इंच 1.5K 120Hz OLED डिस्प्ले है जिसमें 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1920Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 12-बिट कलर डेप्थ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है। नोट 13 प्रो स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC द्वारा संचालित है और नोट 13 प्रो+ एक डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर पैक करता है।
दोनों फोन सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर, OIS, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ 200MP रियर कैमरा के साथ आते हैं। ये फोन अभी एंड्रॉयड 13 पर आधारित MIUI 14 चलते हैं, लेकिन कंपनी ने वादा किया है कि डिवाइस के लिए हाइपरओएस अपडेट जल्द ही उपलब्ध होगा और 3 प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट का भी वादा किया है।
नोट 13 प्रो में धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग है, यह AG मैट ग्लास बैक कवर के साथ आता है और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5100mAh की बैटरी पैक करता है। वहीं नोट 13 प्रो+ आईपी68 डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ रेटिंग वाला पहला रेडमी फोन है, जो घुमावदार स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है जो 19 मिनट में 100% तक चार्ज हो सकती है।