अगर आप आज ही फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज (5 सितंबर) आपके लिए आखिरी मौका हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2 सितंबर से शुरु हुई अमेज़न स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़ आज खत्म हो रही है. ऐसे में आज हम आपको रेडमी के बजट फोन Redmi 10 पर मिलने वाली डील के बारे में बता रहे हैं.
इसे भी पढ़े – India vs Pakistan: अर्शदीप सिंह ने छोड़ा बहुत ही आसान कैच, रोहित शर्मा का गुस्सा सातवें आसमान पर, वीडियो हुआ वायरल
स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़ सेल में ग्राहक रेडमी, सैमसंग, पोको, ऐपल जैसे बड़े ब्रांड के फोन को कम दाम में घर ला सकते हैं. ऐसे में अगर आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज (5 सितंबर) आपके लिए आखिरी मौका हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2 सितंबर से शुरु हुई अमेज़न स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़ आज खत्म हो रही है. ऐसे में आज हम आपको रेडमी के बजट फोन पर मिलने वाली डील के बारे में बता रहे हैं.
अमेज़न से पाएं ये डिस्काउंट
अमेज़न.इन से मिली जानकारी के मुताबिक रेडमी 10A को सेल में 8,400 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन खास बात ये है कि ग्राहक इसे बेस्ट ऑफर के तहत सिर्फ 7,650 रुपये में घर ला सकते हैं. इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में इसकी 5000mAh बैटरी और इसका दमदार प्रोसेसर है.
इसे भी पढ़े – iPhone 11 Big Discount: Apple का iPhone 11, फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ, ये है Discount की लास्ट Date
इस तरह होगा रेडमी डिस्प्ले
रेडमी 10A में 6.53-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो कि 720×1600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ पेश किया जाता है. स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है. रेडमी 10A एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 कस्टम स्किन out-of-the-box पर काम करता है. रेडमी 10A में MediaTek Helio G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है, जो कि 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन में एडिशनल एक्सपैंडेबल स्टोरेज दी गई है.
जानिए रेडमी कैमरा के बारे में
कैमरे के तौर पर रेडमी 10A में LED फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का कैमरा. वहीं फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. इसका कैमरा नाइट मोड, प्रो मोड, टाइम-लैप्स, पोर्टेट मोड और HDR कंट्रोल मिलेगा. ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो कि कैमरा मॉड्यूल में आता है.
इसे भी पढ़े – iPhone 14 को Sony के इस स्मार्ट फ़ोन ने दी टक्कर दिखने में छोटा लेकिन परफॉर्मेंस में सब पर पड़ा भारी
ये होगी रेडमी बैटरी
पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो कि10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, और 3.5mm ऑडियो जैक है. साथ ही इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, एक माइक्रो USB पोर्ट, और GPS शामिल है.
इसे भी पढ़े – iPhone से लेकर Redmi तक, इसी महीने में इस डेट को होंगे लॉन्च,जानिए स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में