200MP Camera के साथ Redmi का तगड़े प्रोसेसर वाला सीरीज का पहला फोन Turbo 3 आज ही होगा लांच, आज हम इस आर्टिकल में Redmi के इस तगड़े फोन के बारे में बात करने वाले हैं।कंपनी की ओर से अनाउंस कर दिया गया है कि रेडमी टर्बो 3 Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें 1 3.0GHz (Cortex-X4) + 4 2.8GHz (Cortex-A720) + 3 2.0GHz (Cortex-A520) कोर मौजूद हैं। ब्रांड ने दावा किया है कि Redmi Turbo 3 1.75 million AnTuTu Score हासिल कर चुका है।
Redmi Turbo 3 Specifications
- Redmi Turbo 3 की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.67″ 120Hz OLED display
- 200MP OIS Camera
- 16GB RAM + 512GB Storage
- Android 14 + HyperOS
- 5,500mAh Battery
- 90W Fast Charging
Redmi Turbo 3 display
डिस्प्ले : Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन को 6.67 इंच स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 1220पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले बताई जा रही है जो ओएलईडी पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
Redmi Turbo 3 Camera
कैमरा : सबसे पहले कैमरा सेग्मेंट की ही बात करें तो फोटो सामने आने से पता चल गया है कि रेडमी टर्बो 3 200 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट करेगा। इसमें मैक्रो सेंसर भी शामिल हो सकता है।
Redmi Turbo 3 Memory
मैमोरी : लीक के मुताबिक यह रेडमी फोन 16जीबी रैम सपोर्ट करेगा। यह फोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट होगा तथा इसमें 12जीबी रैम भी देखने को मिल सकती है। वहीं मोबाइल में 512जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।
Redmi Turbo 3 Battery
बैटरी : पावर बैकअप के लिए रेडमी टर्बो 3 को 5,500एमएएच बैटरी से लैस किया जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।
- T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के लिए इन 10 खिलाड़ियों की जगह पक्की, दो खूंखार खिलाड़ी होंगे बाहर
- Bank Holiday: बड़ी खबर! कल ईद के कारण इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखे स्टेट-वाइज लिस्ट
- T20 world cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वाड से बाहर हुए शुभमन गिल, इस दिग्गज की भविष्यवाणी होगी सत्य?