Jio Affordable 2.5B Plan: मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और इसने भारतीयों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के तरीके बदल दिए हैं. कंपनी ने पूरे देश में अपना नेटवर्क फैलाया है और देश के हर कोने में इंटरनेट पहुंचाया है. रिलायंस जियो तीन ऐसे प्रीपेड प्लान देती है जिनमें रोजाना 2.5 जीबी डेटा मिलता है. इनमें से सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का है.
रोज मिलता है 2.5GB डेटा
इस प्लान में आपको अच्छा फायदा मिलता है. इसमें आपको रोजाना 2.5 जीबी तेज 4G डेटा मिलता है, और साथ ही जियो के वेलकम पैकेज में अनलिमिटेड 5G का भी फायदा मिलता है. यानी अगर आपके पास 5G वाला फोन है और जहां आप रहते हैं वहां 5G चलता है तो आपको डेटा खत्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. अगर आपको कम 4G डेटा से काम चल जाता है तो आप 349 रुपये वाला प्लान भी ले सकते हैं जिसमें सिर्फ 5G अनलिमिटेड मिलेगा और वो भी कम कीमत में. लेकिन 349 रुपये वाले प्लान में रोज का 2जीबी डेटा मिलता है.
Reliance Jio Rs 399 prepaid plan
399 रुपये वाले जियो प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होती है. आपको रोजाना 2.5 जीबी 4जी डेटा मिलेगा, यानी कुल 70 जीबी डेटा. इसके बाद फेयर यूजेज पॉलिसी (FUP) लग जाएगी. इसका मतलब है कि आपकी स्पीड 64 kbps हो जाएगी लेकिन आपका कनेक्शन नहीं कटेगा. जिनके पास योग्य फोन है, उन्हें 5जी डेटा फ्री और अनलिमिटेड मिलेगा. 399 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं. इस सस्ते प्लान में JioTV, JioCinema (प्रीमियम नहीं) और JioCloud की सदस्यता भी शामिल है.
Jio के 2.5जीबी वाले प्लान्स
जियो के पास दो सालाने प्लान भी हैं जिनमें रोजाना 2.5 जीबी डेटा मिलता है. इन प्लान्स की कीमत 3599 रुपये और 3999 रुपये है. दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड 5G, रोजाना 2.5 जीबी डेटा (कुल 912.5 जीबी), अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं. 3999 रुपये वाले प्लान में आपको JioTV ऐप के जरिए FanCode की सदस्यता भी मिलती है.
Read Also:
- Income Tax Refund: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से कम रिफंड करें ये काम, मिल जायेगा फुल रिफंड
- Apple AI iPhone : जल्द ही Apple लांच करने वाला है AI iPhone, चेक डिटेल्स
- iPhone जैसा फोन खरीदें मात्र 7000 रुपये में