Friday, November 22, 2024
HomeHealthRight time to drink milk : सुबह नहीं इस समय पर दूध...

Right time to drink milk : सुबह नहीं इस समय पर दूध पीने से शरीर को मिलेगी पूरी एनर्जी, सेहत को नहीं होगा किसी प्रकार का नुकशान

Right time to drink milk : जिन लोगों को दूध पीना पसंद है, उनके लिए दूध पीने का वैसे तो कोई समय नहीं होता लेकिन अगर सेहत की बात की जाए तो आयुर्विज्ञान में माना जाता है कि गाय के दूध को पीने का सही वक्‍त रात को बताया गया है.

Right Time To Drink Milk: जिन लोगों को दूध पीना पसंद है, उनके लिए दूध पीने का वैसे तो कोई समय नहीं होता लेकिन अगर सेहत की बात की जाए तो आयुर्विज्ञान में माना जाता है कि गाय के दूध को पीने का सही वक्‍त रात को बताया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि आयुर्विज्ञान के मुताबिक, दूध में स्‍लीप इंड्यूसिंग गुण होते हैं और यह सुपाच्‍य (पचाने वाला) नहीं होता जिस वजह से इसे सुबह पीने की सलाह नहीं दी जाती है. 

इसे भी पढ़ें – GST, Government Big Action : GST को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, सरकार करेगी ये बड़े बदलाव

दूध पीने के फायदे और नुकसान की पूरी लिस्ट

हालांकि साइंटिफिक रिसर्च की बात की जाए तो इसे लेकर कोई खास रिसर्च नहीं दिखाई पड़ता है. विज्ञान के मुताबिक यह पूरी तरह से आपके सेहत और डाइजेशन सिस्‍टम पर निर्भर करता है कि आप कब दूध पिएं. जानिए पीने के फायदे और नुकसान की पूरी डिटेल.

सुबह में दूध पीने से फायदे

दूध में कई पोषक तत्‍व हैं जिसे अगर सुबह के नाश्‍ते में शामिल किया जाए तो यह कई तरह से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ पहुंचा सकता है. उदाहरण के तौर पर, यह आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता है, इसमें मौजूद कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्‍फोरस, मैग्‍नीशियम, प्रोटीन, विटामिन्‍स जैसे ढेर सारे पोषक तत्व रहते है.

इसे भी पढ़ें – RCB vs DC, Match Today: आज दिल्ली कैपिटल्स और बैंगलोर के बीच होगा महामुकाबला, जानिए प्लेइंग 11 टीम

सुबह में दूध पीने से नुकसान

दूध सुपाच्‍य नहीं होता और इसे पचने में वक्‍त लगता है. ऐसे में जिनका पाचन तंत्र कमजोर है उन्‍हें सुबह दूध पीने पर दिनभर पेट भारी लगने की शिकायत रह सकती है.

रात में दूध पीने के फायदे

अगर आप रात को सोने से पहले दूध पीते हैं तो आपका पेट रात भर भरा रहता है और आपको भूख नहीं लगती है. आयुर्वेद के मुताबिक, रात को गर्म दूध पीने से माइंड रिलैक्‍स रहता है और शरीर की मांसपेशियों में भी आराम मिलता है.

ऐसे लोग रात में न पिएं दूध

जिन लोगों को लैक्‍टोज इनटॉलरेंस (Lactose Intolerance) दूध को पचाने में दिक्कत होती है तो उन्‍हें रात में दूध पीने से तो बिलकुल ही बचना चाहिए. यही नहीं, जिन लोगों को डायबिटीज (Diabetes) है उन्‍हें भी डॉक्‍टर की सलाह के बाद ही दूध का रात के वक्‍त सेवन करना चाहिए.

कब पीना चाहिए दूध?

हेल्‍थ विशेषज्ञों के मुताबिक, दूध को किस वक्‍त पीना बेहतर होता है इसका कही भी सटीक जवाब नहीं मिलता लेकिन अगर आप वजन कम करना चाहते हैं या मसल्‍स मजबूत बनाना चाहते हैं तो वर्कआउट के बाद दूध पीना बेस्‍ट टाइम होता है.

[Disclaimer: आपको बता दें कि, जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें ]

इसे भी पढ़ें – IPL 2023, Points Table : राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका तो मुंबई और आरसीबी की हुई बल्ले-बल्ले, पॉइंट टेबल में हुआ बड़ा उलट फेर

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments