Home Sports Rinku singh and Suryakumar yadav Highlights: रिंकू और सूर्यकुमार की खतरनाक गेंदबाजी...

Rinku singh and Suryakumar yadav Highlights: रिंकू और सूर्यकुमार की खतरनाक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप, देखें वीडियो

0
Rinku singh and Suryakumar yadav Highlights

Rinku singh and Suryakumar yadav Highlights: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा. मैच का नतीजा सुपर ओवर के ज़रिए निकला, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. हालांकि सुपर ओवर से पहले रिंकू सिंह (Rinku Singh) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी बॉलिंग से रोमांच का भरपूर तड़का लगाया. रिंकू ने पारी का 19वां और सूर्या ने 20वां ओवर फेंका, दोनों खिलाड़ियों ने यह ओवर तब फेंके, जब तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और खलील अहमद के 1-1 ओवर बाकी थे.

बता दें कि मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था और 20 ओवर में 137/9 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लखड़ाते हुए जीत की तरफ बढ़ चली थी. टीम को आखिरी 2 ओवर यानी 12 गेंदों में जीत के लिए सिर्फ 09 रनों की दरकार थी. श्रीलंका के पास पूरे 6 विकेट मौजूद थे. यहां से ऐसा ही लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से जीत हासिल कर लेगी.

रिंकू और सूर्या ने 12 गेंदों में 4 विकेट लेकर पलटी बाजी, सुपर ओवर में निकला नतीजा


लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका के सामने भारत की तरफ से पारी का 19वां ओवर लेकर आए रिंकू सिंह ने सिर्फ 03 रन खर्चे. रिंकू ने रन बचाने के साथ 2 विकेट भी चटकाए. अब श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 06 रनों की दरकार थी. हालांकि अब टीम के पास 4 ही विकेट बाकी रह गए थे. यहां से उम्मीद की जा रही थी कि पारी का आखिरी ओवर या तो मोहम्मद सिराज या फिर खलील अहमद को दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पारी के आखिरी ओवर की ज़िम्मेदारी खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संभाली.

आखिरी ओवर फेंकने आए सूर्या ने..


आखिरी ओवर फेंकने आए सूर्या ने 06 रन खर्च किए, जिससे मैच टाई हो गया और फिर सुपर ओवर के ज़रिए नतीजा निकाला गया. सूर्या ने भी रिंकू सिंह की तरह अपने ओवर में 2 विकेट झटके. इस तरह सूर्या और रिंकू ने आखिरी की 12 गेंदों में 4 विकेट लेकर पूरा खेल ही पलट दिया.

सुपर ओवर में टीम इंडिया ने

गौरतलब है कि सुपर ओवर में टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल कर ली थी. सुपर ओवर में पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंका ने सिर्फ 02 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने पहली गेंद पर चौका लगाकर जीत अपने खाते में डाली ली थी.

Read Also: 

Exit mobile version