रिंकू सिंह होंगे टीम इंडिया के अगले युवराज सिंह, इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने खुलेआम लिया नाम आपको बता दें , पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए अगला युवराज सिंह हो सकता है। युवी रिटायरमेंट ले चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बड़ी भविष्यवाणी भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर की है। उन्होंने दावा किया है कि भारत को युवराज सिंह जैसा सुपरस्टार खिलाड़ी मिलने वाला है। पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से शिवम दुबे ने गेंद और बल्ले से प्रदर्शन किया है। उनको लेकर कहा जा रहा था कि वे अगले युवराज सिंह हो सकते हैं, लेकिन मोहम्मद आमिर ने किसी अन्य खिलाड़ी को ये दर्जा दिया है।
दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने रिंकू सिंह को अगला युवराज सिंह बताया है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “रिंकू सिंह भारत के लिए अगले युवराज सिंह हो सकते हैं, कोई विचार?” रिंकू के लिए आमिर ने ये पोस्ट तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान किया, जब वे अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। रिंकू सिंह ने पारी की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर टीम के स्कोर 210 के पार पहुंचाया था।
rinku singh can be next yuvraj singh for india any thoughts 🤔🤔🤔?#india vs Afghanistan 🇦🇫
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) January 17, 2024
बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 15 ही मुकाबले खेले हैं, जिनकी 11 पारियों में वे बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं और इनमें 7 बार वे नाबाद लौटे हैं। रिंकू के बल्ले से अब तक 356 रन ही निकले हैं, लेकिन औसत 89 का है और स्ट्राइक रेट 176 से ज्यादा का है। वे अब तक दो अर्धशतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ चुके हैं। उनके बल्ले से इस छोटे फॉर्मेट में अब तक 31 चौके और 20 छक्के निकले हैं।
रिंकू सिंह ने तीसरे टी20 मैच में 39 गेंदों का सामना किया और सिर्फ दो चौके लगाए। हालांकि, 6 छक्के उनकी पारी का केंद्र थे। उन्होंने कुल 69 रन नाबाद बनाए। वे हर बार टीम के लिए 5 या 6 नंबर पर उतरे हैं और टीम को जब-जब जरूरत पड़ी है, वे मैच फिनिश करके ही लौटे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि भले ही टीम का नया युवराज सिंह के रूप में ना मिला हो, लेकिन एमएस धोनी जैसा फिनिशर मिल गया है, जो मैच खत्म करके दम लेता है।
Read Also: MS धोनी का महारिकॉर्ड तोड़ रोहित शर्मा ने बनाया एक नया कीर्तिमान, बने सबसे सफल टी20 कप्तान