Home News Rinku Singh के आदर्श विराट और सचिन नहीं, Rinku Singh ने...

Rinku Singh के आदर्श विराट और सचिन नहीं, Rinku Singh ने खुद किया खुलासा, जानकर आप भी कहोगे “वाह भाई वाह “

0
Rinku Singh के आदर्श विराट और सचिन नहीं, Rinku Singh ने खुद किया खुलासा, जानकर आप भी कहोगे "वाह भाई वाह "

Rinku Singh reveals his idol name कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्‍लेबाज रिंकू सिंह गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार पांच छक्‍के जमाने के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं। रिंकू सिंह ने बताया कि क्रिकेट में वो किसे अपना आदर्श मानते हैं।

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। रिंकू सिंह की चर्चाओं की गूंज क्रिकेट गलियारों में जोर-शोर से सुनाई दे रही है। कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्‍लेबाज ने हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्‍के जमाकर टीम को जीत दिलाई थी। अपनी फ्रेंचाइजी को जीत दिलाने के बाद रिंकू सिंह ने बताया कि वो किसे अपना आदर्श मानते हैं।

इसे भी पढ़ें – DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स की हार की वजह बना ये फ्लॉप खिलाड़ी… दो-दो कैच छोड़ टीम को हार के रस्ते तक पहुँचाया, देखें वीडियो

जानिये कौन है रिंकू सिंह का आदर्श?

गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह ने बताया कि क्रिकेट में उनके आदर्श सुरेश रैना हैं। रिंकू ने साथ ही बताया कि वो भविष्‍य में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व करना चाहते हैं। मैच के बाद रिंकू सिंह ने सुरेश रैना के प्रति अपने लगाव के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि वो हमेशा से रैना को देखते रहे हैं। रिंकू को उम्‍मीद है कि वो अपने आदर्श के नक्‍शेकदम पर चलते हुए एक दिन भारतीय जर्सी जरूर पहनेंगे।

बता दें कि सुरेश रैना 2011 विश्‍व कप चैंपियन भारतीय टीम के सदस्‍य हैं। सुरेश रैना ने भारतीय टीम को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई है। रैना अपनी बल्‍लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे। आईपीएल में सुरेश रैना को चिन्‍ना थाला नाम की उपाधि मिली थी। इसके अलावा उन्‍हें मिस्‍टर आईपीएल भी कहा जाता था।

रिंकू सिंह ने क्‍या कहा?

रिंकू सिंह ने मैच के बाद इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘हर किसी की तरह मेरा सपना भी भारत के लिए खेलना है। मगर मेरा ध्‍यान इस समय सिर्फ आईपीएल पर लगा है। केकेआर के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहना चाहता हूं और टीम को मैच जिताने में मदद करना चाहता हूं। सुरेश रैना शुरू से ही मेरे आदर्श हैं और मैं उन्‍हें फॉलो करता हूं। वो शानदार फील्‍डर हैं और निचले क्रम में बल्‍लेबाजी करते थे, जैसे मैं करता हूं।’

इसे भी पढ़ें – RCB vs LSG Live Score: “असंभव को संभव”, रोमांचक मैच में लखनऊ ने बैंगलोर को 1 विकेट से हराया, यहाँ देखें मैच का पूरा हाल

रिंकू सिंह की सैलरी

रिंकू सिंह को साल 2018 में शाहरुख खान ने केकेआर टीम के लिए खेलने का मौका दिया था। तब से लेकर अभी तक रिंकू केकेआर के साथ जुड़े हुए है। उन्हें लगातार छह सीजन में केकेआर टीम ने रिटेन किया, हालांकि उन्हें आईपीएल 2023 ऑक्शन में कम कीमत मिली। रिंकू को केकेआर ने 55 लाख रुपये में खरीदा था।

रिंकू सिंह की सालाना कमाई 58.8 लाख से लेकर 68.4 लाख के बीच है। रिंकू की कुल नेटवर्थ लगभग 6.12 करोड़ है। रिंकू आईपीएल में अपना दमखम दिखाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा लेते हैं। घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को बीसीसीआई अच्छी खासी सैलरी देती है।

इसे भी पढ़ें – DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स की हार की वजह बना ये फ्लॉप खिलाड़ी… दो-दो कैच छोड़ टीम को हार के रस्ते तक पहुँचाया, देखें वीडियो

Exit mobile version