Home News Rishabh Pant: Big News! पाकिस्तानी क्रिकेटर का कमेंट(comment of Pakistani cricketer) सुनकर...

Rishabh Pant: Big News! पाकिस्तानी क्रिकेटर का कमेंट(comment of Pakistani cricketer) सुनकर भड़के ऋषभ पंत(Rishabh Pant), कहा मोटी गठरी पर देना होगा ध्यान, नहीं बाहर का रास्ता हो सकता है तय

0
Rishabh Pant: Big News! पाकिस्तानी क्रिकेटर का कमेंट(comment of Pakistani cricketer) सुनकर भड़के ऋषभ पंत(Rishabh Pant), कहा मोटी गठरी पर देना होगा ध्यान, नहीं बाहर का रास्ता हो सकता है तय

PAK Cricketer comment on Rishabh Pant: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान(The former Pakistan captain) ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(batsman Rishabh Pant) को लेकर कमेंट(comment) किया है. उन्होंने कहा कि अगर ऋषभ पंत(Rishabh Pant) फिट होते तो उनके लिए वैसे शॉट्स खेलना आसान होता जो वह चाहते हैं. आपको बता दें ऋषभ पंत अपनी धुआंधार बैटिंग के लिए जाने जाते है लेकिन आपको ये भी बता दें ऋषभ अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है इसका उन्हें खास ख्याल रखना चाहिए

Rishabh Pant needs fitness: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(wicket-keeper batsman Rishabh Pant) फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. वह चटगांव(Chittagong) में सीरीज का पहला टेस्ट मैच (Test match of the series) खेल रहे हैं. उन्होंने मुकाबले की पहली पारी में 45 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत की फिटनेस (fitness of Rishabh Pant) को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान(Pakistan captain) ने उन्हें ‘मोटा’ कहा है.

सलमान बट ने किया कमेंट || Salman Butt commented

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट को लगता है कि भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का वजन ज्यादा है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में पंत के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए यह टिप्पणी की. बट ने कहा कि पंत कुछ अनोखे शॉट खेलने की कोशिश करते हैं लेकिन अगर वह फिट होते तो उनके लिए वैसे शॉट खेलने आसान रहता. पंत ने पहली पारी में नंबर-5 पर बल्लेबाजी की. उन्होंने 102 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 6 चौके और 2 छक्के जड़े.

फिटनेस पर बोले बड़ी बात || Big talk on fitness

बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘ऋषभ पंत (चटगांव में) वैसे ही खेल रहे थे, जैसा वह पसंद करते हैं लेकिन वह कुछ नया करने के लिए गए और आउट हो गए. यह एक अजीबोगरीब वाकया था. मैं हमेशा ऋषभ पंत की फिटनेस पर बोलता हूं क्योंकि इस तरह के शॉट वह खेलते हैं और कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. अगर वह फिट होते तो उनके लिए वैसे शॉट्स को खेलना आसान होता. मुझे लगता है कि वह ज्यादा वजन वाले हैं. निश्चित रूप से वह मोटे हैं और इस वजह से वह बहुत चुस्त नहीं हैं. वह उस स्तर के नीचे है जहां वह फिटनेस के मामले में होने चाहिए.’

चटगांव टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी || India’s upper hand in Chittagong Test

चटगांव के जहूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने 133.5 ओवर में अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और रविचंद्रन अश्विन (58) ने अर्धशतक जड़े. कुलदीप यादव ने भी प्रभावित किया और उन्होंने 114 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 40 रन बनाए. कुलदीप ने बांग्लादेश के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेजा. Alia Bhatt ofter yoga video : Big News आलिया भट्ट ने योगा क्लास से बाहर निकलते ही प्रेग्नेंसी के बाद बोल्ड अवतार, देखें वीडियो

Exit mobile version