Monday, November 25, 2024
HomeNewsरणजी में ऋषभ पंत ने मचाया कोहराम, 42 चौके 9 छक्के जड़कर...

रणजी में ऋषभ पंत ने मचाया कोहराम, 42 चौके 9 छक्के जड़कर मचाया तूफान, जड़ दिया तिहरा शतक

ऋषभ पंत : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लगभग 7 महीनों से क्रिकेट से बाहर हैं। पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत का एक भयंकर सड़क एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट में ऋषभ पंत लगभग मरते-मरते बचे थे। समय रहते अगर वो अपनी गाड़ी का शीशा नहीं तोड़ते तो फिर कुछ भी हो सकता था। एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की सर्जरी हो चुकी है।

अब वो चलने फिरने लगे हैं फिलहाल वो बेंगलुरू की नैशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहेब के दौर से गुजर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्ल्ड कप 2023 की टीम में ऋषभ पंत वापसी कर सकते हैं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी रणजी ट्रॉफी में खेली गई अबतक की सबसे ताबड़तोड़ पारी का खूब जिक्र हो रहा है। आइए आपको बताते हैं उस पारी के बारे में।

ऋषभ पंत ने खेली 308 रन की ताबड़तोड़ पारी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2016-2017 के रणजी ट्रॉफी सीजन का मुकाबला खेला जा रहा था। महाराष्ट्र और दिल्ली की टीमें आमने-सामने थीं। महाराष्ट्र की कमान संभाल रहे थे स्वप्निल गुगले तो वहीं दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे उन्मुक्त चंद। महाराष्ट्र के कप्तान स्वप्निल गुगले ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जो कि उनके लिए सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने बोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 635 रन लगा दिए। जिसमें कप्तान स्वप्निल गुगले ने 351 और अंकित बावने ने 258 रन जड़े।

दिल्ली के सामने ये स्कोर काफी बड़ा था लेकिन दिल्ली की टीम में भी काफी अच्छे बल्लेबाज थे। कप्तान उन्मुक्त चंद सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ध्रुव शौरी ने अर्धशतक जमाया। इसके बाद कहर ढाहने आए ऋषभ पंत उन्होंने 326 गेंदों का सामना करते हुए 42 शानदार चौके और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 308 रन की शानदार मैराथन पारी खेली। जिसकी बदौलत दिल्ली की टीम ने महाराष्ट्र के 635 रन के जवाब में 590 बनाए।

जल्द कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी

25 साल के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भयंकर एक्सीडेंट के बाद फिलहाल रिकवरी कर रहे हैं। भयानक एक्सीडेंट के बाद उनके लिगामेंट बुरी तरह फट गया था। उनके लिगामेंट की सर्जरी हो चुकी है अब वो चलना फिरना शुरू कर चुके हैं। बेंगलुरू में स्थित नैशनल क्रिकेट अकेडमी में वो रिहेब कर रहे हैं।

Read Also:  वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, खतरनाक बल्लेबाज और गेंदबाज का सूपड़ा साफ

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments