Rishabh Pant IPL 2024: ऋषभ पंत ने वो कर दिखाया जो MS DHONI न कर सके, आपको बता दें दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अनोखा इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल ऑक्शन में एक्टिवली हिस्सा लेने वाले पहले मौजूद कप्तान हैं. पंत ने आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेकर यह अनोखा कारनामा अपने नाम किया.
Rishabh Pant IPL Auction 2024 Dubai: विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचे. पंत पिछले साल नए साल की पूर्व संध्या पर रूड़की के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इसके बाद वो क्रिकेट से दूर हो गए थे, उसके बाद से ही वो लगातार नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे थे. ऐसे में पहली बार वो अब किसी बड़े क्रिकेट के मंच पर नजर आए.
‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि पंत अगले साल आईपीएल 2024 में भाग लेंगे और टीम का नेतृत्व भी करेंगे. फरवरी के अंत तक पंत की पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. जैसा कि उम्मीद है कि आईपीएल मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा. पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर ने संभाली थी. पंत के ना होने की वजह से दिल्ली का प्रदर्शन आईपीएल में बेहद खराब रहा था.
25 साल के पंत आईपीएल की लाइव नीलामी में एक्टिवली हिस्सा लेने वाले पहले मौजूदा कप्तान बन गए. ऑक्शन के दौरान ऋषभ पंत, सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग संग आईपीएल की ऑक्शन टेबल पर नजर आए. वहीं उन्होंने बोली भी लगाई. पंत नीलामी के लिए टीम की प्लानिंग में शामिल थे. फ्रेंचाइजी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने कोच पोंटिंग के साथ बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया.
#BirthdayBoy Ricky is 𝐍𝐞𝐯𝐞𝐫 𝐨𝐟𝐟 𝐝𝐮𝐭𝐲 🫡
Look forward to some specially wrapped gifts in 💙 & ♥️ by EOD 😉#YehHaiNayiDilli #HappyBirthdayRickyPonting #IPLAuction pic.twitter.com/Jny9spyD4n
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 18, 2023
Stop everything and watch this interview 📽️
Presenting Rishabh Pant who's going to be on the #DC auction table for the first time EVER 🤗
P.S – We are so happy to see Rishabh BACK 🥹#IPL | @RishabhPant17 | @DelhiCapitals pic.twitter.com/4j6TWIrZsf
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
पंत का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
ऋषभ पंत के आईपीएल में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 98 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2838 रन बनाए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं. 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं.
Read Also: New Year धमाका! Samsung Galaxy S22 पर पाइये तगड़ा डिस्काउंट, फटाफट चेक करें डिटेल्स