ऋषभ पंत : स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ खाली हाथ लौटे प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। पंत का कहना है कि हाईएस्ट लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत गर्व की बात होती है। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से 16 खेलों में कुल 117 एथलीट्स ने हिस्सा लिया। भारत ने 6 मेडल (पांच ब्रॉन्ज, एक सिल्वर) अपने नाम किए।
पंत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”एक एथलीट के तौर पर मैं बखूबी जानता हूं कि हाईएस्ट लेवल पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए सभी ने कितनी मेहनत और त्याग किए होंगे। मुझे यकीन है कि सभी ने गेम्स से कुछ बेहतरीन सीख ली होगी। उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई। आप सभी को शुभकामनाएं। जय हिंद।” पंत की इस पोस्ट पर जमकर फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया, ”हमारे एथलीट्स ने भले 6 मेडल जीते लेकिन वे बेशुमार लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। एथलीट्स ने पूरे देश की आंखों में आंसू ला दिए।” एक ने कहा, ”हमारे गौरवशाली देश को और भी अधिक गौरवान्वित करने के लिए सभी 117 एथलीट्स को सलाम।” वहीं, एक शख्स ने पंत के संघर्ष की तारीफ करते हुए लिखा, ”आप वो चमत्कार हैं जिसे हमने अपनी आंखों से देखा है। आपको हमेशा सपोर्ट करेंगे। आप सच में चैंपियन हो।”
गौरतलब है कि भारतीय खिलाड़ी पेरिस में टोक्यो ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल नहीं हो सके। भारत ने टोक्यो में 7 मेडल जीते थे, जो उसका सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक प्रदर्शन था। भारत ने पेरिस में तीन मेडल शूटिंग में हासिल किए। निशानेबाज मनु भाकर दो मेडल जीतकर इतिहास रचा। वह आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर और भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। पहलवान अमन सहरावत को भी ब्रॉन्ज मिला।
Read Also:
- Bank Holidays Alert: बड़ी खबर! आने वाले 15 दिनों में छह दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक जाने से पहले चेक करलें छुट्टियों की लिस्ट
- James Anderson Retirement : जेम्स एंडरसन ने लिया ‘रिटायरमेंट से यू-टर्न’, इस फॉर्मेट में खेलने का इरादा
- Henley Passport Index 2024: दुनिया में सबसे शक्तिशाली बना इस देश का पासपोर्ट, जानिए टॉप 10 देशों के नाम