भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में ड्रीम कमबैक किया है। उन्होंने शनिवार को इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पहले टेस्ट में गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शतक ठोककर कमाल कर दिया। यह उनके टेस्ट करियर का छठी सेंचुरी है।
ऋषभ पंत ने चेन्नई में शतक ठोककर उड़ाया बांग्लादेशी गेंदबाजों गर्दा
पंत 638 दिनों के बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने इससे टेस्ट टेस्ट दिसंबर 2022 में खेला था। उसके बाद पंत को भयानक एक्सींडेट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। उन्होंने इस साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। वहीं, पंत को अब टेस्ट खेलने का मौका तो गर्दा उड़ा दिया।
Just @RishabhPant17 things 🤟🤟
Live – https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WSYpvqwzr1
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
पंत ने किया ये बड़ा कारनामा
पंत ने शुरुआत में धीमी गति से बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले 50 रन 88 गेंदों में जोड़े लेकिन उसके बाद पचास रन महज 36 गेंदों में जुटाए। उन्होंने शाकिब अल हसन द्वारा डाले गए 55वें ओवर की चौथी गेंद पर डबल लेकर सेंचुरी कंप्लीट की। पंत ने शतक जड़ते ही एक बड़ा कारनामा किया। वह भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले विकेटकीपर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी की बराबरी की है। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर धोनी ने 6 टेस्ट सेंचुरी जमाईं।
Read Also:
- IND vs BAN: “इधर आएगा एक”, ऋषभ पंत ने सेट की बांग्लादेश की फील्डिंग, फैंस बोले-“खिलाड़ी हैं या जोकर”, देखें वीडियो
- एक्सचेंज करने के बाद iPhone 16 खरीदने के लिए सिर्फ देने होंगे इतने रूपये
- टीम इंडिया की बल्लेबाजी से क्यों डरते हैं हेजलवुड, खुल गयी पोल