Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली अपील की है. वह फिलहाल चोट के चलते मैदान से दूर हैं.
Sonnet Club of Delhi Receives Eviction Notice: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वह कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. पंत के लिंगमांट की सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. वह अब बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) पहुंच गए हैं.
इसे भी पढ़ें – Asia cup schedule 2023 released: एशिया कप 2023 टाइम टेबल, एशिया कप शेड्यूल 2023 हुआ जारी, यहाँ देखें
नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रिहैब की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है. इन सब के बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली अपील की है.
ऋषभ पंत पर टूटा दुखों का पहाड़
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली के सोनेट क्रिकेट क्लब से खेल की बारिकी सीखी हैं. उनके कोच तारक सिन्हा की इस एकेडमी को अब दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से हटाया जा रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने क्लब को मिले नोटिस की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि यह बहुत दुखी और परेशान करने वाली घटना है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे क्लब का इस तरह का हाल देखना काफी दुखद है, जहां से कई सारे इंटरनेशनल क्रिकेटर निकले. उसी सोनेट क्लब को बाहर किया जाना निराशाजनक है. इस क्लब ने मेरे जैसे कई खिलाड़ियों को तैयार किया है. ये हम सभी के लिए एक घर की तरह है.’
It is so disheartening to see my club that has produced so many international cricketers over the years and continues to do so has been served an eviction notice. It played a major role in shaping my cricketing career and many more like me. This is like a home for all of us. https://t.co/oTdOLbjj1S
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) April 30, 2023
सोशल मीडिया पंत ने की ये अपील
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा, ‘हमने हमेशा कॉलेज द्वारा बनाए गए नियमों का पालन किया है. मैं वेंकटेश्वर कॉलेज के गवर्निंग बॉडीज से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना चाहता हूं, क्योंकि सॉनेट क्लब सिर्फ एक क्लब नहीं है, यह एक विरासत संस्थान की तरह है और कई उभरते हुए क्रिकेटरों का घर है. अब देखना होगा कि कॉलेज इस पर आगे क्या फैसला लेता है.’
इसे भी पढ़ें – RCB vs LSG Match Preview : RCB और LCG दोनों टीमों की बदल गयी प्लेइंग 11 टीम, जानिए दोनों टीमों की नई प्लेइंग 11 टीम
We have always followed the rules set by the college. I would like to request the governing bodies of Venkateshwara College to reconsider this as Sonnet club is not just a club, it’s like a heritage institution and a home for so many budding cricketers.
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) April 30, 2023
सोनेट क्रिकेट क्लब ने दिए ये स्टार खिलाड़ी
सोनेट क्रिकेट क्लब दिल्ली के पुराने और प्रतिष्ठित क्लब में से है. ऋषभ पंत के अलावा इसी क्लब से संजीव शर्मा, आकाश चोपड़ा, रणधीर सिंह, रमन लांबा, मनोज प्रभाकर, अजय शर्मा, अंजुम चोपड़ा, सुरेंद्र खन्ना और अतुल वासन जैसे बड़े क्रिकेटर निकले हैं.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “कैप्टन कूल” महेंद्र सिंह धोनी को लेकर CSK के कोच ने, MS धोनी के रिटायरमेंट को लेकर चौंकाने वाला खुलाशा किया है