Home News Rishabh Pant Treatment: Big Update! अब दिल्ली में पन्त का हो सकता...

Rishabh Pant Treatment: Big Update! अब दिल्ली में पन्त का हो सकता है इलाज, DDCA के डॉक्टर्स कर सकते है पन्त का इलाज यहाँ जानिए पूरी अपडेट

0
Rishabh Pant Treatment: Big Update! अब दिल्ली में हो पन्त का हो सकता है इलाज, DDCA के डॉक्टर्स कर सकते है पन्त का इलाज यहाँ जानिए पूरी अपडेट

DDCA On Rishabh Pant: भारत के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह भीषण कार दुर्घटना में घायल हो गए. उनका अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. पंत की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. अब BCCI ने उनको ठीक कराने की पूरी जिम्मेदारी ले ली है. वहीं, अब DDCA के डारेक्टर श्याम शर्मा ने पंत के इलाज के बारे में बड़ा अपडेट दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.

दिल्ली लाए जा सकते हैं पंत || Pant can be brought to Delhi

DDCA के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा, ‘DDCA की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए मैक्स अस्पताल देहरादून जा रही है, यदि आवश्यक हुआ तो हम उन्हें दिल्ली में शिफ्ट कर देंगे और संभावना अधिक है कि हम उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली ले जाएंगे’

पंत की हालत है स्थिर || Pant’s condition is stable

कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की हालत स्थिर बताई जा रही है. पंत के माथे पर दो कट हैं और उनके घुटने में चोट लगी है. उनके अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है. उनका लिगामेंट भी फटे होने की बात कही गई है. पंत की कोई हड्डी नहीं टूटी है. ऋषभ पंत के दाहिने घुटने में चोट है और वह कितनी गंभीर है, इसका पता एमआरआई या आगे जांच से चलेगा.

वापसी में लग सकता है समय || return may take time

ऋषभ पंत को टीम इंडिया में वापसी के लिए कम से कम 6 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में वह न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो सकते हैं. पंत दुबई से लौटे थे और उन्होंने अपनी मां को सरप्राइज देने के का प्लान बनाया था. इसी वजह से वह कार से दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, लेकिन कार डिवाइडर से टकराने की वजह से उनका एक्सीडेंट हो गया. Big News! पंत के इस हादसे से दिल्ली को लगा तगड़ा झटका,अब ये धाकड़ खिलाड़ी होगा दिल्ली का कप्तान

Exit mobile version