IND vs SL ODI Cricket Series: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज का आज आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज बराबरी करना चाहेगी, जबकि मेजबान श्रीलंका इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। अब तक सीरीज के 2 मैच खेले गए हैं। पहला मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा तो दूसरे मैच में टीम इंडिया को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मैच में भारतीय टीम में युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। रियान पराग ने अपने इस डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।
मैच में रियान का प्रदर्शन
रियान पराग ने अब तक मैच में 5 ओवर की गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं। मैच से पहले ही उन्हें विराट कोहली ने टीम इंडिया की कैप पहनाकर वनडे मैच में डेब्यू कराया है। अपने पहले ही मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रियान पराग का जोश भी सातवें आसमान पर होगा।
Two wickets in back to back overs for Riyan Parag!
– An ODI debut to remember. 👌#GOLD #Riyanparag #IndiaAtOlympics #OlympicGames #3odi #INDvsSL pic.twitter.com/YeeQZq5Q5Z
— NeerajRo45 (@neeraj_kum82944) August 7, 2024
ऐसी पाई पहली सफलता
रियान पराग ने भारत की ओर से 36वें ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान श्रीलंका के बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो जोकि 96 रन बनाकर खेल रहे थे उन्हें रियान ने एलबीडब्लू आउट कर दिया। ये रियान पराग के वनडे करिअर का पहला विकेट बना। उन्होंने एक अच्छी तरह से सेट बल्लेबाज को आउट करके अपने विकेट करिअर की शुरुआत की। फर्नांडो 4 रन से अपना शतक लगाने से चूक गए। इस विकेट को पाने के बाद रियान पराग ने शानदार रिएक्शन दिया।
Wickets in 10 Ball For Debutant Riyan Parag 😍
The New Golden Arm Of India @sportsfuze #sportsfuze #cricket #IndvsSL #India pic.twitter.com/EbCtS3f9Ot— Sports Fuze (@sportsfuze_) August 7, 2024
श्रीलंका के कप्तान को भी किया आउट
रियान पराग ने इसके बाद श्रीलंका के कप्तान असलांकगा का विकेट लिया। इस बार भी रियान पराग को ये विकेट एलबीडब्ल्यू के माध्यम से मिला। असलांका 12 गेंद पर महज 10 रन ही बना सके। अभी रियान पराग के स्पेल के 5 ओवर और बाकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह अपने पदार्पण मैच में और भी विकेट हासिल कर सकते हैं।
Read Also:
- Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव में फिर से जबरदस्त गिरावट, खरीदने का अच्छा मौका, जानें रेट
- Jio के नए प्लान पर रोजना 3GB डेटा, अनलिमटेड कॉलिंग और 20 से ज्यादा OTT का मजा
- 18 Month DA Arrears: बड़ी खबर! केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनकर्मियों को नही मिलेगा 18 महीने का रुका हुआ DA, सरकार ने किया मना