Friday, November 22, 2024
HomeSportsRoad Safety World Series: आज ग्रीन पार्क में बैटिंग के लिए उतरेंगे...

Road Safety World Series: आज ग्रीन पार्क में बैटिंग के लिए उतरेंगे सचिन तेंडुलकर, लारा-रोड्स और दिलशान जैसे महान दिग्गजों से होगी टक्कर

Road Safety World Series: रोड सेफ्टी सीरीज के सभी मैच कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट और स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं। वूट और जियो टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। आप आसानी से इसका लुप्त उठा सकते है

इसे भी पढ़े – White Hair Problem: क्यों कम उम्र में बाल हो जाते है सफेद ? करें ये उपाय रूक जायेंगे सफ़ेद होते बाल, कुछ ही दिनों में महसूस करेंगे फर्क

कानपुर: आम लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने के मकसद से आज से कानपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन-2 खेली जाएगी। क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके दिग्गज सचिन तेंडुलकर, ब्रायन लारा, प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना, जॉन्टी रोड्स, शेन वॉट्सन और सनथ जयसूर्या टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। अगले 15 सितंबर तक ग्रीन पार्क स्टेडियम में कुल सात टी-20 मैच खेले जाएंगे।

चैंपियनशिप के पहले चरण में इंडिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा लेंगी। आज टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया लेजंड्स और साउथ अफ्रीका लेजंड्स के बीच होगा। दिग्गज सचिन तेंडुलकर के लिए शहर में फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वह जब प्रैक्टिस के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए काफी तादाद में फैंस आए।

इसे भी पढ़े – Weight Loss Tips: रोज करें ये छोटा सा काम, केवल इतने ही दिन में फर्क महसूस करने लगेंगे आप

टूर्नामेंट के सेकंड राउंड के पांच मैच इंदौर और छह मैच देहरादून में खेले जाएंगे। दो लीग मैचों समेत सेमीफाइनल और फाइनल मैच रायपुर में होंगे। संडे को बांग्लादेश लेजंड्स और वेस्टइंडीज लेजंड्स के अलावा श्रीलंका लेजंड्स और ऑस्ट्रेलिया लेजंड्स के बीच दो मैच खेले जाएंगे। आयोजकों ने स्कूली बच्चों को मुफ्त में मैच दिखाने का ऐलान किया है। कई टीमों के क्रिकेटर पिछले कुछ दिनों से कानपुर में ही मौजूद हैं और ग्रीन पार्क में लगातार नेट्स कर रहे हैं।

इंडिया लीजेंड्स टीम

सचिन तेंडुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा.

इसे भी पढ़े – iPhone 13: iPhone 13 पर यहाँ पायें बंपर डिस्काउंट, चेक करें फुल डिटेल्स

न्यूजीलैंड लीजेंड्स टीम

रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेवसिच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हॉपकिंस, और हामिश बेनेट.

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स टीम

शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्राइस मैकगेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरन व्हाइट, जॉर्ज हॉरलिन, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग्स, डिर्क नानेस, नाथन रियरडन , और चाड सेयर्स.

इसे भी पढ़े – iPhone 13: iPhone 13 पर यहाँ पायें बंपर डिस्काउंट, चेक करें फुल डिटेल्स

वेस्टइंडीज लीजेंड्स टीम

ब्रायन लारा (कप्तान), डेंज़ा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिश्मर सैंटोकी.

इंग्लैंड लीजेंड्स टीम

इयान बेल (कप्तान), निक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मस्कारेनहास, क्रिस शॉफिल्ड, जेड डर्नबैक और मल लोय.

इसे भी पढ़े – iPhone 13: iPhone 13 पर यहाँ पायें बंपर डिस्काउंट, चेक करें फुल डिटेल्स

बांग्लादेश लीजेंड्स टीम

शहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामून उर रशीद, नज़्मुस सादात, धीमान घोष, डोलर महमूद, खालिद मशूद, मोहम्मद शरीफ, महरब हुसैन, इलायस सनी, मोहम्मद नज़ीमुद्दीन, अबुल हसन, और तुषार इमरान.

श्रीलंका लीजेंड्स टीम

टीएम दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उडावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमीका प्रसाद, दिलरुवन परेरा, दिलशान मुनवीरा ईशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखर, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और थिसारा परेरा.

इसे भी पढ़े – Sony जल्द ही लॉन्च करने वाला है धमाकेदार स्मार्ट फोन, फीचर्स जानकर चौंक जायेंगे आप, iPhone 14 भी हो सकता है फेल…

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स टीम

जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डेर वाथ, लांस क्लूजनर, एल। नॉरिस जोन्स, मखाया एनटिनी, मोर्ने वैन विक , टी तशाबाला, वर्नोन फिलेंडर, और ज़ेंडर डी ब्रुइन.

इसे भी पढ़े – Motorola ने लॉन्च किया 200MP कैमरा वाला धाकड़ Smartphone, झटपट होगा फुल चार्ज; कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ

जानिए विराट कोहली के पॉवरफुल फैक्ट्स के बारे में

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments