Rohit-Yashasvi : रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के बड़े-बड़े स्टार बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत अपने-अपने रणजी ट्रॉफी मैचों में घुटने टेकते हुए नजर आए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 19 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल 8 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बना पाए, जबकि शुभमन गिल 8 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
ऋषभ पंत ने भी रही सही कसर पूरी कर दी. ऋषभ पंत 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम के ये सभी धुरंधर बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक को नहीं छू पाए. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक ही दिन में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत इस तरह का खेल दिखाएंगे.
रोहित शर्मा ने किया सरेंडर
करीब एक दशक में अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे रोहित शर्मा मुंबई के बीकेसी मैदान पर मुंबई बनाम जम्मू और कश्मीर एलीट ग्रुप ए मैच में पूरी तरह से लय में नहीं दिखे. दुनिया भर के गेंदबाजों को डराने वाले इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट के कम अनुभवी गेंदबाज के आगे सरेंडर कर दिया. जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर ने अपनी बेहतरीन गेंद पर रोहित शर्मा को चकमा देते हुए कैच आउट करा दिया.
मुंबई की पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर उमर नजीर ने एक शॉर्ट और वाइड गेंद डाली. रोहित शर्मा ने अपना अगला पैर उठाया और शॉर्ट आर्म पुल शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद मिड-ऑफ की तरफ उछाल गई. इसके बाद जम्मू और कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने कैच पकड़कर रोहित शर्मा को पवेलियन लौटा दिया.
💔💔#RanjiTrophypic.twitter.com/3Ane9axB7X
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) January 23, 2025
💔💔#RanjiTrophypic.twitter.com/3Ane9axB7X
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) January 23, 2025
– Rishabh Pant dismissed for 1.
– Rohit Sharma dismissed for 3.
– Yashasvi Jaiswal dismissed for 4.
– Shubman Gill dismissed for 4.
– Shreyas Iyer dismissed for 11.INDIAN STARS IN RANJI TROPHY. 🤯 pic.twitter.com/TX8Eefykkx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 23, 2025
पंत और गिल भी फ्लॉप
जम्मू कश्मीर के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पहली बार डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के लिए मिलकर पारी का आगाज कर रहे थे, लेकिन उनकी वापसी सुखद नहीं रही. रोहित 3 और जायसवाल 4 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए. यशस्वी जायसवाल को जम्मू कश्मीर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने LBW आउट किया. इसके अलावा बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक बनाम पंजाब मैच में भारत के नंबर 3 शुभमन गिल ने ढाई साल से अधिक समय के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए निराश किया. शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल ने आखिरी बार जुलाई 2022 में पंजाब के लिए खेला था. राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच में ऋषभ पंत 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए.
रणजी में अब सिर्फ विराट कोहली का इंतजार
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी के लिए तैयार हैं, क्योंकि वह रणजी ट्रॉफी के अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में दिल्ली के लिए मैदान पर उतरेंगे. नवंबर 2012 के बाद से यह प्रतियोगिता में उनकी पहली उपस्थिति होगी, इससे पहले उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए घरेलू क्रिकेट से ब्रेक लिया था.
एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की भागीदारी दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली के साथ उपयोगी चर्चा के बाद हुई है. 36 वर्षीय यह खिलाड़ी अब रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप-स्टेज गेम में खेलने के लिए तैयार है.
और पढ़ें – New viral video : ऋषभ पंत के कारनामे की… सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ