Rohit Sharma bold : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय ओपनिंग जोड़ी एकबार फिर क्रीज पर चिपक गई। इस दौरान कप्तान रोहित और यशस्वी जायसवाल के बीच तेज शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली।
पिछले मैच में पहले विकेट के लिए 229 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करने वाली रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की नई ओपनिंग जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी लय बरकरार रखी। अनुभवी रोहित और युवा यशस्वी की जोड़ी ने सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के पहले सेशन में 121 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को ठोस शुरुआत दिलाई। पारी के 19वें ओवर में रोहित ने रोच को छक्का जड़कर 74 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इस दौरान यशस्वी भले ही 57 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर से रोहित शर्मा ने शतक की उम्मीदें बंधाई हुईं थीं। मगर अपने 11वीं टेस्ट सेंचुरी से पहले वह 80 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए।
बच्चों वाली हरकत कर बैठे रोहित शर्मा, हो गए बोल्ड, देखें वीडियो
पोस्ट ऑफ स्पेन की पिच पर घास नहीं थी और यह बिल्कुल सपाट नजर आ रही थी। उम्मीद थी कि टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बैटिंग का फैसला करेगा। मैच आगे बढ़ने के साथ इस पिच पर गेंद तेजी से टर्न कर सकती है। पिच की नमी का फायदा उठाने की बात कहने वाले मेजबान कप्तान ने 10वें ओवर में पिच से टर्न की तलाश में जोमेल वॉरिकन के रूप में एक छोर से स्पिनर लगा दिया। जोमेल की कुछ गेंदें टर्न हुईं भी, लेकिन लाइन-लेंथ सटीक नहीं रही तो कोई फायदा नहीं हुआ। रोहित ने उन्हें जमकर अटैक किया, लेकिन इसी दौरान 39वें ओवर में जब टीम का स्कोर 155 रन था, तब रोहित एक खराब शॉट खेलकर क्लीन वॉरिकन की बॉल पर ही क्लीन बोल्ड हो गए।
"A real beauty from Warrican!"
Rohit Sharma goes for 80! ❌ pic.twitter.com/kwYYL8iKT1
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) July 20, 2023
लगातार दूसरा शतक होता
डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी रोहित ने साल 2023 का दूसरा शतक बनाया था। इससे पहले फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रनों की शानदार पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में रोहित ने लगातार दो मैच में दो शतक लगाया था, जो उनकी डेब्यू सीरीज भी थी। एक बार फिर वह लगातार दो टेस्ट शतक लगा सकते थे। डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित ने सेंचुरी लगाई थी। 103 रन बनाकर आउट हुए थे।
Captain Rohit Sharma has aced the Test of the #Windies in style yet again🔥
Is he on his way to another century?🎤#WIvIND #JioCinema #SabJawaabMilenge pic.twitter.com/Jj4Chw3rUA
— JioCinema (@JioCinema) July 20, 2023
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया। रोहित इस पिच पर पहले बैटिंग करना चाहते थे और वह उन्हें मिल चुकी थी। उन्होंने यशस्वी के साथ मिलकर सकारात्मक शुरुआत की। दोनों ने बैक टू बैक शतकीय साझेदारी की। मगर जल्द ही वेस्टइंडीज ने फटाफट तीन विकेट झटककर मैच में वापसी कर ली। बाद में विराट कोहली ने जडेजा के साथ मोर्चा संभाला। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 288/4 हो चुका है।
Read Also: रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, एक झटके में तोड़े इन खूंखार बल्लेबाजों के रिकॉर्ड्स