Home News रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, एक झटके में तोड़े इन खूंखार...

रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, एक झटके में तोड़े इन खूंखार बल्लेबाजों के रिकॉर्ड्स

0
रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, एक झटके में तोड़े इन खूंखार बल्लेबाजों के रिकॉर्ड्स

Rohit Sharma Run: रोहित शर्मा की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वह इस समय बेहतरीन लय में चल रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खूब रन बना रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

ऐसा करने वाले बने तीसरे ओपनर

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। रोहित मैच में 80 रन बनाकर आउट हुए। मैच में अर्धशतक लगाते ही उन्होंने अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इसके साथ वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे ओपनर बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा डेविड वॉर्नर और मार्टिन गुप्टिल कर चुके हैं।

ओपनर के तौर पर पूरे किए 2000 टेस्ट रन

भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा ने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दो हजार रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर को पीछे कर दिया है।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले ओपनर:

  • वीरेंद्र सहवाग- 39 पारियां
  • रोहित शर्मा- 40 पारियां
  • सुनील गावस्कर- 43 पारियां
  • गौतम गंभीर- 43 पारियां
  • शिखर धवन- 47 पारियां

रिकी पोंटिंग को किया पीछे

वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रनों की पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। अब रोहित के टेस्ट में 74 छक्के हो गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे कर दिया है। पोंटिंग ने टेस्ट में 73 छक्के लगाए थे।

इतनी पारियों में पूरे किए 2000 रन

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन पूरे करने के लिए 40 पारियां खेली हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पीछे कर दिया है। करुणारत्ने ने 41 पारियों और हेड ने 48 पारियों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 2000 रन पूरे किए हैं। WTC में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड मार्नस लाबुशेन के नाम है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी:

  • मार्नस लाबुशेन- 31 पारियां
  • बाबर आजम- 34 पारियां
  • स्टीव स्मिथ- 38 पारियां
  • रोहित शर्मा- 40 पारियां
  • जो रूट- 40 पारियां
  • उस्मान ख्वाजा- 40 पारियां
  • दिमुथ करुणारत्ने- 41 पारियां
  • ट्रेविस हेड- 48 पारियां

Read Also: Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने शिखर धवन का रिकॉर्ड तबाह कर बनाया नया रिकॉर्ड

Exit mobile version