रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने केएल राहुल को टीम से बाहर कर अपने जिगरी दोस्त को बनाया उप-कप्तान आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उतरने से पहले ही भारतीय ओपनर केएल राहुल(Indian opener KL Rahul) को पता था कि रन बनाना होगा वर्ना बीसीसीआई एक्शन(bcci action) लेने से नहीं चूकेगी. नागपुर और फिर दिल्ली टेस्ट में केएल राहुल रन बनाने में नाकाम रहे और बोर्ड ने उनको टीम के उप कप्तान के पद से हटा दिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक खिलाड़ी की लगातार चर्चा हो रही है. इस सीरीज के दौरान टेस्ट टेब्यू सूर्यकुमार यादव ने किया लेकिन केएल राहुल पर सबकी नजरें जमी है. पहले दोनों ही मुकाबले में वो रन नहीं बना पाए और इसका खामियाजा उनको उप कप्तानी से हाथ धोकर चुकाना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को फिर मैक्सवेल के रूप में लगा तगड़ा झटका, कैच पकड़ते समय टूटी कलाई, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे हुए दो मुकाबलों के लिए रविवार को टीम का चयन किया गया. चयनकर्ताओं ने पहले दो टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में कोई बदलाव नहीं किया.
केएल राहुल को उप कप्तानी के पद से हटा दिया
लेकिन केएल राहुल को उप कप्तानी के पद से जरूर हटा दिया. जो टीम जारी की गई उसमें रोहित शर्मा के नाम के आगे कप्तान लिखा था लेकिन केएल के नाम के आगे से उप कप्तान हटा लिया गया था.
बीसीसीआई ने जो टीम जारी की है उसमें किसी भी खिलाड़ी को उप कप्तान नहीं बनाया गया है लेकिन टीम के सबसे अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा का इस पद को संभालना तय माना जा रहा है.
रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में जब टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने उतरी थी तो केएल राहुल कप्तान बनाए गए थे और उप कप्तान के तौर पर पुजारा का ही नाम दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- वेजिटेरियन के बाबा बने विराट कोहली(Virat Kohli), फैंस बोले, छोले-कुल्चे का क्या हुआ ?
चेतेश्वर पुजारा ने पिछले साल टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद धमाकेदार वापसी की. दिल्ली में उन्होंने अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला.
पुजारा ने इंग्लैंड क्लब क्रिकेट की तरफ रुख किया था
टीम से बाहर किए जाने के बाद पुजारा ने इंग्लैंड क्लब क्रिकेट की तरफ रुख किया था. वहां उन्होंने वनडे में डबल सेंचुरी जमाई और फर्स्टक्लास में तिहरे शतक जमाते हुए रनों का अंबार लगाया.
चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के दौरे पर अपने करियर की सबसे तेज सेंचुरी जमाते हुए सबको हैरान किया था. 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पुजारा भारत के महज 13वें खिलाड़ी बने.
अब तक 44.07 की औसत से अब तक कुल 7052 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को फिर लगा तगड़ा झटका लगभग आधी टीम हुई चोटिल, एक खिलाड़ी तो पूरी सीरीज से हुआ बाहर