Home News रोहित शर्मा ने चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट! पाकिस्तान के खिलाफ...

रोहित शर्मा ने चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट! पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं

0

IND vs IRE First t20 world cup match : भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ आगाज किया। आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने आयरिश टीम को सिर्फ 96 के स्कोर पर ही समेट दिया, वहीं इसके बाद टारगेट को 12.2 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 52 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली लेकिन वह बल्लेबाजी के दौरान अपने कंधे को चोटिल कर बैठे जिसके चलते वह पारी के बीच में वापस रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। रोहित ने मैच के बाद अपनी इस चोट को लेकर भी अपडेट दिया।

रोहित शर्मा ने चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान न्यूयॉर्क मैदान की पिच पर उछाल होने की वजह से आयरिश तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल की एक गेंद रोहित के एल्बो में जाकर लगी। इसके बाद रोहित काफी दर्द में भी देखे गए जिसमें फिजियो के मैदान पर अंदर आने के बाद उन्होंने वापस पवेलियन लौटने का फैसला किया। रोहित ने इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद अपनी चोट को लेकर कहा कि उनकी इंजरी अधिक गंभीर नहीं है, बस हल्का सा दर्द है जिसके चलते उन्होंने मैदान के बाहर जाने का फैसला किया। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेलना है, जिससे पहले कप्तान रोहित का ये बयान सभी फैंस के लिए राहत भरा जरूर माना जा सकता है।

न्यूयॉर्क की पिच पर रोहित का रिएक्शन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद पिच को लेकर भी बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि इस पिच से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं इसको लेकर कुछ तय नहीं है। पांच महीने पुरानी पिच पर खेलने का तरीका क्या है, इस बारे में आप अधिक अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि जब हम टारगेट का पीछा कर रहे थे तो पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हुई थी। इस पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी कुछ मौजूद है और आपको सिर्फ सही लेंथ पर बॉलिंग करने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version